Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. Karnataka By Elections results 2018 LIVE: कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की 5 में से 4 सीटों पर जीत, शिमोगा BJP के पास

Karnataka By Elections results 2018 LIVE: कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की 5 में से 4 सीटों पर जीत, शिमोगा BJP के पास

सभी पांच निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 31 उम्मीदवार मैदान में है हालांकि मुख्य मुकाबला कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन और भाजपा के बीच है।​

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : November 06, 2018 13:17 IST
कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की 5 में से 4 सीटों पर जीत पक्की, शिमोगा में BJP को बढ़त
कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की 5 में से 4 सीटों पर जीत पक्की, शिमोगा में BJP को बढ़त

बेंगलुरू: कर्नाटक में तीन लोकसभा सीटों और दो विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव के परिणाम आज घोषित किये जाएंगे। सत्तारूढ़ कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन के लिए चुनाव को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। अधिकारियों ने कहा कि पांचों निर्वाचन क्षेत्रों में पांचों केंद्रों पर आज सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हो गई। कुल 1248 मतगणना कर्मी तैनात किये गए हैं।​ पांच निर्वाचन क्षेत्रों के उपचुनाव में 67 प्रतिशत मतदान हुआ था। सभी पांच निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 31 उम्मीदवार मैदान में है हालांकि मुख्य मुकाबला कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन और भाजपा के बीच है।​ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मतगणना के दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हो यह सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किये गए हैं।

Karnataka By Elections results 2018 LIVE Updates

फाइनल रिजल्ट

-शिमोगा: बीवाय राघवेंद्र (बीजेपी)- 52हजार 148 वोटों से जीते
-जामखंडी: आनंद न्यामागौड़ा (कांग्रेस)- 97 हजार 17 वोट
-मांड्या: शिवराम गौड़ा (जेडीएस)- 5 लाख 53 हजार 374 वोट
-रामनगर: अनिता कुमारस्वामी (जेडीएस)-  1 लाख 25 हजार 43 वोट
-बल्लारी: वीएस उरगप्पा (कांग्रेस)- 5 लाख 54 हजार 139 वोट
-शिमोगा लोकसभा सीट: बीजेपी के प्रत्याशी राघवेन्द्र ने 52,148 वोटों के मार्जिन से जीत हासिल की
-कांग्रेस और जेडीएस इस रिकॉर्ड जीत को 2019 लोकसभा चुनावों से जोड़ रहे हैं। दोनों दलों के नेताओं का दावा है कि इस जीत ने गठबंधन पर मुहर लगायी है। इस जीत के साथ कांग्रेस ने बल्लारी में अपनी खोई जमीन वापस हासिल कर ली है। इस जीत ने ये भी संकेत दे दिए हैं कि अब बल्लारी में रेड्डी बंधुओं की पकड़ कमजोर पड़ गई है
-बल्लारी में बीजेपी को तगड़ा झटका, पहले बीजेपी के पास अब कांग्रेस के पास
-मंड्या पहले भी जेडीएस के पास अब भी जेडीएस के पास, वहीं शिमोग्गा पहले भी बीजेपी के पास अब भी बीजेपी के पास
-पी चिदंबरम ने कहा कि कर्नाटक में 4-1 से जीत को देखकर ऐसा लग रहा है मानों विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने टेस्ट सीरीज जीत ली हो, गठबंधन ने कर दिखाया
-पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने कहा है कि उपचुनावों में जीत कर्नाटक की जनता की ओर से कांग्रेस और जेडीएस को दिवाली का तोहफा है। उन्होंने कहा है कि इन नतीजों से 2019 के लोकसभा चुनाव के संभावित नतीजों की झलक दिखती है
-रामनगर विधानसभा सीट: जेडीएस और सीएम कुमारस्वामी की पत्नी अनीता कुमारस्वामी को 109137 वोटों से मिली जीत
-कांग्रेस के एएस नयामागौड़ा ने 39,480 वोटों से जामखंडी विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की
-बल्लारी में मतगणना केंद्र के बाहर कांग्रेस समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू किया

-कांग्रेस और जेडीएस मिलकर बल्लारी और मांड्या में बड़ी जीत की ओर जा रही है, वहीं शिमोगा लोकसभा सीट पर बीजेपी ने अपनी बढ़त बरकरार रखी है
-चौथे राउंड की गिनती के बाद बल्लारी सीट से कांग्रेस के वीएस उगरप्पा बीजेपी के जे शांता से 64 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं
-शिमोगा में बीजेपी 1300 वोटों से आगे चल रही है
-दूसरे राउंड की गिनती के बाद बल्लारी में कांग्रेस 31 हजार वोटों से आगे चल रही है
-बल्लारी और जामखंडी में कांग्रेस आगे चल रही है, वहीं बीजेपी शिमोगा में 800 वोटों से बढ़त बनाए हुए है। मांड्या और रामनगर में जेडीएस आगे चल रही है
-पहले राउंड की गिनती खत्म, बल्लारी में कांग्रेस आगे
-रामनगरा में JDS कार्यकर्ता मना रहे हैं जश्न 
-जमखण्डी विधानसभा सीट पर भी कांग्रेस फर्स्ट राउंड में आगे चल रही है
-मांड्या लोकसभा सीट के स्ट्रॉन्ग रूम की तस्वीरें, वोटों की गिनती जारी
-वोटों की गिनती शुरू

-मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी। इसके लिए कुल 1248 कर्मी तैनात किए गए हैं
-तीन लोकसभा और दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में 67 प्रतिशत मतदान हुआ था
-ये उपचुनाव इसलिए भी खास हैं क्योंकि इससे सत्तारूढ़ कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की परीक्षा होगी कि विधानसभा के बाद उनका भविष्य किस दिशा की ओर जा रहा है
-कर्नाटक: तीन लोकसभा और दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों का ऐलान आज होने वाला है
-रिजल्ट को 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के सेमीफाइनल के रूप में देखा जा रहा है

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement