बेंगलुरु: कांग्रेस की कर्नाटक इकाई ने आज कहा कि राहुल गांधी की पार्टी अध्यक्ष के रुप में पदोन्नति से कांग्रेस में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है और आशा है कि गुजरात के बाद अब कर्नाटक विधानसभा चुनाव में उनका ‘‘आकर्षण’’ काम करेगा।
गुजरात चुनाव नतीजे का जिक्र करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जी परमेश्वर ने कहा, ‘‘गुजरात से परिवर्तन शुरु हो चुका है।’’
वैसे भाजपा ने गुजरात में लगातार छठी बार विधानसभा चुनाव जीता है लेकिन उसकी सीटें पहले से घट गई है। उसने 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा में 99 सीटें हासिल की जबकि कांग्रेस ने 77 सीटें हासिल की, जो पिछली दफा से 16 अधिक है।
परमेश्वर ने कहा, ‘‘गुजरात से बदलाव शुरु हो चुका है। नोटबंदी और जीएसटी ने गुजरात में भाजपा को नुकसान पहुंचाने में अपनी भूमिकाएं निभायीं। यह एक पहलू है और दूसरा पहलू सोनिया गांधी से नेतृत्व राहुल गांधी के हाथों में जाना है। इससे कांग्रेस में नई ऊर्जा का संचार हुआ है।’’
पिछले विधानसभा चुनाव में जिन 100 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस हार गई थी, वहां की यात्रा आज शुरु करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘यह लोगों का फैसला है। मैं आशा करता हूं कि गुजरात चुनाव नतीजे को ध्यान में रखकर वे कर्नाटक में अगले विधानसभा चुनाव में राहुल के नेतृत्व का साथ देंगे। मैं आशा करता हूं कि कर्नाटक चुनाव में उनका ‘‘आकर्षण’’ काम करेगा।’’