Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. कर्नाटक: 40 साल तक कांग्रेस में रहे वरिष्ठ नेता ने पार्टी से नाता तोड़ा

कर्नाटक: 40 साल तक कांग्रेस में रहे वरिष्ठ नेता ने पार्टी से नाता तोड़ा

कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद ए. एच. विश्वनाथ ने आज अपने समर्थकों सहित पार्टी का साथ छोड़ दिया। पिछले कुछ महीनों से विनाथ मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और संगठन की तीखी आलोचना कर रहे थे।

Bhasha
Updated on: June 23, 2017 23:28 IST
congress- India TV Hindi
congress

बेंगलुरू: कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद ए. एच. विश्वनाथ ने आज अपने समर्थकों सहित पार्टी का साथ छोड़ दिया। पिछले कुछ महीनों से विनाथ मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और संगठन की तीखी आलोचना कर रहे थे।

अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के सदस्य विनाथ ने पार्टी कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष जी. परमेश्वर को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद कहा कि वह बहुत दुख के साथ पार्टी छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा, बहुत भारी मन से, मैं कांग्रेस के साथ करीब 40 वर्ष पुराना संबंध तोड़ रहा हूं।

विनाथ ने कहा, मुझे इस बात का बहुत दुख है कि जिस पार्टी की मैंने इमानदारी से इतने लंबे समय तक सेवा की, उसमें मल्लिकार्जुन खड़गे के अलावा किसी नेता ने मुझसे फोन कर कुछ पूछा तक नहीं। यह कांग्रेस के सांस्कृति दिवालियापन को दिखाता है। मैं इससे बहुत दुखी हूं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement