Tuesday, January 06, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. PM पर कपिल सिब्बल ने साधा निशाना, कहा- 'सच्चे हिंदू नहीं हैं मोदी'

PM पर कपिल सिब्बल ने साधा निशाना, कहा- 'सच्चे हिंदू नहीं हैं मोदी'

कपिल सिब्बल ने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री से पूछना चाहता हूं कि सुबह उठने के बाद वह कितनी बार मंदिर जाते हैं...

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Nov 30, 2017 05:50 pm IST, Updated : Nov 30, 2017 05:50 pm IST
kapil sibal and pm modi- India TV Hindi
kapil sibal and pm modi

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है। सिब्बल ने कहा कि पीएम मोदी असली हिंदू नहीं है। उन्होंने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री से पूछना चाहता हूं कि सुबह उठने के बाद वह कितनी बार मंदिर जाते हैं। उन्होंने हिंदू धर्म को छोड़कर हिंदुत्व का विकास किया है, जिसका हिंदू धर्म से कोई लेना-देना नहीं है। वह सच्चे हिंदू नहीं है। जो शख्स हर भारतीय को अपना भाई, बहन या मां मानता है, वही असली हिंदू है और वही असली हिंदू धर्म है।’

बता दें कि उनका यह बयान पीएम मोदी की उस टिप्पणी के बाद आया है जिसमें उन्होंने राहुल गांधी के सोमनाथ मंदिर की विजिटर बुक में गैर हिंदू लिखने के बाद उनपर तंज कसा था।

गौरतलब है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पूरे प्रदेश का दौरा कर रहे हैं। इस दौरान वे प्रदेश के विभिन्न इलाकों में मंदिरों में जाकर पूजा भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में राहुल गांधी सोमनाथ मंदिर भी पहुंचे जहां विजिटर बुक में उन्होंने अपना नाम दर्ज कराया। सोमनाथ मंदिर में गैर हिंदुओं को प्रवेश से पहले एक प्रक्रिया पूरी करनी होती है जिसके तहत उन्हें रजिस्टर में नाम दाखिल कराना होता है। राहुल गांधी ने मंदिर में एंट्री से पहले यह प्रक्रिया पूरी की।

वहीं इस खबर से बीजेपी को गुजरात चुनाव में एक नया मुद्दा मिल गया है। इसी को लेकर पीएम मोदी ने राहुल पर तंज कसा था। उन्होंने जवाहर लाल नेहरू का नाम लिए बिना कहा था कि सोमनाथ मंदिर तुम्हारे परनाना ने नहीं बनवाया था। जब सरदार पटेल सोमनाथ का उद्धार करवा रहे थे तब उनकी भौहें क्यों तन गईं थीं।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Politics से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement