नई दिल्ली: आप विधायकों ने पार्टी से निलंबित नेता कपिल मिश्रा के साथ दिल्ली विधानसभा में बुधवार को हाथापाई की। शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, सदन की कार्यवाही के दौरान विधायकों ने कपिल के साथ मारपीट करने की कोशिश की। वहीं विधानसभा स्पीकर यह चिल्लाते हुए दिखाई दिए कि इसे (कपिल मिश्रा) बाहर निकालो, इसे बाहर निकालो। कपिल मिश्रा वही नेता हैं, जो हाल-फिलहाल में दिल्ली सरकार और सीएम अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगा चुके हैं। माना जा रहा है कि उनके लगातार आरोपों से गुस्साए आम आदमी पार्टी विधायकों ने कपिल को पकड़ लिया। कपिल को मार्शलों के जरिए जबरन सदन के बाहर कर दिया गया। ये भी पढ़ें: इस ब्लड ग्रुप के लोग हैं एलियंस, कहीं आप भी तो उनमें से एक नहीं
कपिल ने बाहर आकर मीडियाकर्मियों से कहा, ”मैंने अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार के खिलाफ दिल्ली विधानसभा के स्पीकर को पत्र लिखा था। मुझे सदन में बोलने नहीं दिया, इसलिए मैंने रामलीला मैदान पर एक विशेष सत्र बुलाए जाने की मांग की। मैं इंतजार कर रहा था कि मुझे बोलने का मौका मिलेगा। सीट से आगे बढ़ते ही चार या पांच विधायकों ने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी। मदन लाल थे, जरनैल सिंह थे।“
कपिल ने आगे कहा, “ये पहली बार हुआ होगा कि सदन के अंदर विधायक किसी को मारना-पीटना शुरू कर दें। ये सारे सबूत अब मैं तीन तारीख को कांस्टीट्यूशन क्लब में जनता के सामने रखूंगा। अरविंद केजरीवाल सदन में हंस रहे थे। जब मार्शल मुझे लेकर जा रहे थे, तो पीछे से कुछ ने लातें मारी।”
ये भी पढ़ें: भारत में है दुनिया का दूसरा बरमूडा, ले चुका है कई जान...