Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. राजनीति में उतर रहे कमल हासन को कलाम के स्कूल में जाने नहीं दिया गया

राजनीति में उतर रहे कमल हासन को कलाम के स्कूल में जाने नहीं दिया गया

रामेश्वरम जिला हिंदू मुन्नानी के सचिव राममूर्ति ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर हासन को स्कूल की यात्रा की मंजूरी ना देने की अपील की थी...

Reported by: Bhasha
Published on: February 21, 2018 17:35 IST
kamal haasan- India TV Hindi
kamal haasan

रामेश्वम (तमिलनाडु): फिल्म अभिनेता कमल हासन ने शिक्षा अधिकारियों से मंजूरी ना मिलने के बाद यहां के एक प्राथमिक स्कूल की अपनी प्रस्तावित यात्रा आज रद्द कर दी। इस स्कूल में पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम ने पढ़ाई की थी।

हासन आज रात मदुरै में अपनी पार्टी की शुरूआत करेंगे और उससे पहले उन्होंने सुबह यहां से अपना राजनीतिक सफर शुरू किया। उनकी सुबह आठ बजे स्कूल के छात्रों को संबोधित करने की योजना थी।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मंडपम सहायक प्राथमिक शिक्षा अधिकारी ने इस आधार पर यात्रा की मंजूरी नहीं दी कि अगर नेताओं को स्कूल के बच्चों से बात करने की मंजूरी दी गई तो इससे छात्रों में उलझन की स्थिति पैदा होगी।

इसके अलावा हिंदू मुन्नानी नेताओं ने भी अभिनेता के सरकारी स्कूल की प्रस्तावित यात्रा का विरोध किया था। रामेश्वरम जिला हिंदू मुन्नानी के सचिव राममूर्ति ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर हासन को स्कूल की यात्रा की मंजूरी ना देने की अपील की थी।

हालांकि अभिनेता घटनाक्रम से अप्रभावित दिखे। उन्होंने बाद में कहा, ‘‘स्कूल की यात्रा में कोई राजनीति नहीं होती। वे मुझे स्कूल जाने से रोक सकते हैं, सीखने से नहीं।’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement