Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. ‘‘आज आग लगा देता इंदौर में……’’, BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय का वीडियो वायरल

‘‘आज आग लगा देता इंदौर में……’’, BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय का वीडियो वायरल

कांग्रेस पार्टी ने जो वीडियो अपने ट्विटर एकाउंट से शेयर किया है उसमें कैलाश विजयवर्गीय इंदौर के डिविजनल कमिश्नर को डांटते हुए कह रहे हैं

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : January 03, 2020 19:30 IST
Kailash Vijayvargiya viral video shared by congress party
Kailash Vijayvargiya viral video shared by congress party

नई दिल्ली। अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहने वाले भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे विवादित बयान देते हुए नजर आ रहे हैं। कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट से कैलाश विजयवर्गीय के वीडियो को शेयर किया है। वीडियो में कैलाश विजयवर्गीय इंदौर के डिविजनल कमिश्नर को डांट रहे हैं।

कांग्रेस पार्टी ने जो वीडियो अपने ट्विटर एकाउंट से शेयर किया है उसमें कैलाश विजयवर्गीय इंदौर के डिविजनल कमिश्नर को डांटते हुए कह रहे हैं, ये चिट्ठी लिखी उन्होंने कि हम मिलना चाहते हैं, आप यूं भी सूचना नहीं दोगे कि हम बाहर हैं शहर से, ये हम बर्दाश्त नहीं करेंगे अब बिल्कुल, ये आज हमारे संग ये पदाधिकारी हैं नहीं तो आग लगा देता आज इंदौर में।’’

कांग्रेस पार्टी ने कैलाश विजयवर्गीय का वीडीयो शेयर करते हुए लिखा, ‘‘बेटा बल्लामार- बाप आगबाज..! सुनिये ! इंदौर में माफियाओं पर जारी कार्रवाई से तिलमिलाये भाजपा के महासचिव इंदौर शहर को आग लगाने की धमकी देते हुये..! —पश्चिम बंगाल का अनुभव सर चढ़कर बोल रहा है..? कैलाश जी, किसी मुग़ालते में मत रहना, अब शिवराज का सर्कस नही, कमलनाथ की सरकार है।’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement