Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. के चंद्रशेखर राव अगले महीने विधानसभा भंग करवा सकते हैं: टीपीसीसी प्रमुख का दावा

के चंद्रशेखर राव अगले महीने विधानसभा भंग करवा सकते हैं: टीपीसीसी प्रमुख का दावा

कांग्रेस नेता के मुताबिक चंद्रशेखर राव तेलंगाना विधानसभा के लिए जल्दी चुनाव करवाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दो बार बात कर चुके हैं।

Edited by: India TV News Desk
Published : August 19, 2018 23:09 IST
के चंद्रशेखर राव
के चंद्रशेखर राव

हैदराबाद: तेलंगाना कांग्रेस प्रमुख एन उत्तम कुमार रेड्डी ने आज आरोप लगाया कि पार्टी के कई कार्यकर्ताओं का नाम मतदाता सूची से हटाया जा रहा है और दावा किया कि मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव अगले महीने विधानसभा भंग कर चुनाव करवाने की मांग कर सकते हैं।

सोशल मीडिया नेटवर्क पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद में टीपीसीसी अध्यक्ष रेड्डी ने दावा किया कि चंद्रशेखर राव अगले महीने विधानसभा भंग करवाकर चार राज्यों- राजस्थान, मध्यप्रदेश, मिजोरम और छत्तीसगढ़ के साथ चुनाव करवाने की मांग कर सकते हैं।

कांग्रेस नेता के मुताबिक चंद्रशेखर राव तेलंगाना विधानसभा के लिए जल्दी चुनाव करवाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दो बार बात कर चुके हैं। पार्टी विज्ञप्ति में कहा गया कि ऐसी स्थिति में कांग्रेस पार्टी को जल्दी चुनाव के लिए जोर शोर से संगठन को मजबूत करना होगा।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement