Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. फिर अमित शाह के साथ पीएम मोदी से मिलने पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया

फिर अमित शाह के साथ पीएम मोदी से मिलने पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया

कांग्रेस से बगावत कर चुके ज्योतिरादित्य सिंधिया की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह से ​दिल्ली में मुलाकात हो चुकी है। अब ये खबर पक्की हो गई है कि सिंधिया को बीजेपी कोटे से राज्यसभा भेजा जाएगा। बताया जा रहा है कि सिंधिया पीएम हाउस अकेले ही पहुंचे थे।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 10, 2020 11:08 IST
पीएम मोदी और अमित शाह से मिले ज्योतिरादित्य सिंधिया, बीजेपी कोटे से भेजे जाएंगे राज्यसभा- India TV Hindi
पीएम मोदी और अमित शाह से मिले ज्योतिरादित्य सिंधिया, बीजेपी कोटे से भेजे जाएंगे राज्यसभा

नई दिल्ली: कांग्रेस से बगावत कर चुके ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी जॉइन करने की अटकलों के बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया फिर पीएम मोदी से मिलने पहुंचे हैं। पीएम मोदी के साथ सिंधिया की बैठक में गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद हैं।​ इससे पहले भी सिंधिया की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह से ​दिल्ली में मुलाकात हो चुकी है। अब ये खबर पक्की हो गई है कि सिंधिया को बीजेपी कोटे से राज्यसभा भेजा जाएगा। बताया जा रहा है कि सिंधिया पीएम हाउस अकेले ही पहुंचे थे।

Related Stories

पीएम से मिलने के बाद वह दिल्ली स्थिति अपने घर पहुंचे गए। खबरों के अनुसार ज्योतिरादित्य सिंधिया पीएम से मिलने खुद ही गाड़ी ड्राइव करते हुए गए थे। कहा जा रहा है कि सिंधिया मीडिया से बचने के लिए गाड़ी भी बदली। उसके बाद गुप्त तरीके से उन्होंने पीएम से मुलाकात की। पीएम से मिलने से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट से भी मिले थे। उनके आवास पर भी वह खुद ही गाड़ी ड्राइव करते पहुंचे थे।

सिंधिया बीजेपी में शामिल भी हो सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक सिंधिया को बीजेपी राज्यसभा भेजेगी और उसके बाद मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार में उन्हें कैबिनेट मंत्री भी बनाया जा सकता है। ​इसके साथ ही कर्नाटक पहुंचे कांग्रेस के विधायक आज विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे सकते हैं जिसके बाद बीजेपी मध्य प्रदेश में शिवराज के नेतृत्व में जल्द बीजेपी सरकार बनाने का दावा पेश करेगी। बताया जा रहा है कि सिधिया पिछले 8 महीने से बीजेपी नेताओं के संपर्क में हैं। 

इस बीच सिंधिया आज ग्वालियर पहुंच रहे हैं। आज ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता माधवराव सिंधिया की जयंती है। कल कांग्रेस के तमाम नेताओं ने ज्योतिरादित्य से बात करने की कोशिश की लेकिन वो नाकाम रहे। यहां तक कि ज्योतिरादित्य को मनाने के लिए सोनिया गांधी ने दो नेताओं को भेजा लेकिन ज्योतिरादित्य ने किसी से बात नहीं की।

सोनिया गांधी से पहले कमलनाथ ने भी ज्योतिरादित्य से बात करने की कोशिश की थी लेकिन वो भी संपर्क कायम नहीं कर सके। इस बीच दिग्विजय सिंह ने बयान दिया कि ज्योतिरादित्य को स्वाइन फ्लू हो गया है जिसकी वजह से वो किसी से बात नहीं कर रहे हैं।

बता दें कि कांग्रेस के करीब 18 विधायक बीजेपी शासित राज्य कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में हैं। ये सभी विधायक ज्योतिरादित्य सिंधिया गुट के हैं। इन 18 विधायकों में से 6 के पास मंत्री पद भी है। माना जा रहा है कि यह सभी चाहते हैं कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया जाए और मध्य प्रदेश में कांग्रेस की कमान भी उनके हाथों में दी जाए। इसी के मद्देनजर दबाव बनाने के लिए ऐसा किया गया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement