Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. जेपी नड्डा का गांधी परिवार पर बड़ा हमला, बोले- एक वंश PM मोदी को बर्बाद करने में लगा है

जेपी नड्डा का गांधी परिवार पर बड़ा हमला, बोले- एक वंश PM मोदी को बर्बाद करने में लगा है

जेपी नड्डा ने कहा कि हमेशा की तरह इस बार भी वे तथ्यों के मामले में ‘‘कमजोर’’ और ‘‘कीचड़ उछालने’’ के अपने प्रयास में मजबूत दिखे।

Written by: Bhasha
Published : July 20, 2020 16:47 IST
JP Nadda attacks Gandhi family says one dynasty is trying to destroy PM Modi । जेपी नड्डा का गांधी प
Image Source : PTI जेपी नड्डा का गांधी परिवार पर बड़ा हमला, बोले- एक वंश PM मोदी को बर्बाद करने में लगा है

नई दिल्ली. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला करते हुए सोमवार को कहा कि वह ‘‘तथ्यों में कमजोर’’ और ‘‘कीचड़ उछालने में मजबूत’’ बयान देकर विदेश नीति के मुद्दों का राजनीतिकरण करने का प्रयास करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि एक वंश वर्षों से प्रधानमंत्री को बर्बाद करने की कोशिश करता आ रहा है।

नड्डा की यह प्रतिक्रिया राहुल गांधी के उस बयान के बाद आई जिसमें उन्होंने लद्दाख में चीन के साथ गतिरोध की पृष्ठभूमि में दावा किया कि यह सीमा विवाद से जुड़ा एक साधारण मामला भर नहीं है बल्कि प्रधानमंत्री की ‘56 इंच वाली छवि’ पर हमले की चीन की साजिश है।

भाजपा अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा, ‘‘चाहे वह डोकलाम का मामला हो या अभी का, हाल के वर्षों में राहुलजी भारतीय सशस्त्र बलों पर विश्वास करने की बजाय चीन की ओर से दी गई जानकारी में ज्यादा दिलचस्पी रखते हैं। क्यों एक परिवार भारत को कमजोर और चीन को मजबूत देखना चाहता है। कांग्रेस में भी कई नेता एक वंश के इस छल को नापसंद करते हैं।’’

गांधी की ओर से सोमवार को लद्दाख गतिरोध पर जारी ताजा वीडियो को खुद को पुनः स्थापित करने का उनका असफल प्रयास करार देते हुए नड्डा ने कहा कि हमेशा की तरह इस बार भी वे तथ्यों के मामले में ‘‘कमजोर’’ और ‘‘कीचड़ उछालने’’ के अपने प्रयास में मजबूत दिखे।

नड्डा ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, ‘‘रक्षा और विदेश नीति से जुड़े मुद्दों के राजनीतिकरण का प्रयास एक वंश की 1962 में उनके द्वारा किए गए पूर्व के पापों से हाथ धोने और भारत को कमजोर करने की हताशा को दर्शाता है।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि 1950 के दशक से ही चीन ने ‘‘एक वंश में रणनीतिक निवेश किया है जिसका उसे बड़ा लाभांश भी मिला है।’’

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि इसके परिणामस्वरूप चीन ने कांग्रेस-नीत संप्रग की सरकार के कार्यकाल में जमीन पर कब्जा किया। पीएम मोदी की आलोचना पर पलटवार करते हुए नड्डा ने कहा, ‘‘सालों से एक परिवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बबार्द करने की कोशिश करता रहा है। उनके लिए दुखद यह है कि प्रधानमंत्री मोदी का 130 करोड़ भारतीय जनता से गहरा जुड़ाव है। वे उनके लिए जीते हैं और काम करते हैं। जो उन्हें बर्बाद करना चाहते हैं वे खुद अपनी ही पार्टी को तबाह कर देंगे।’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement