Sunday, December 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. मसूद अजहर को मांझी ने पहले कहा साहेब, बाद में बोले ‘फिसली जुबान’

मसूद अजहर को मांझी ने पहले कहा साहेब, बाद में बोले ‘फिसली जुबान’

जीतन राम मांझी के बृहस्पतिवार को दिए उस बयान से विवाद उत्पन्न हो गया जिसमें उन्होंने जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को ‘साहेब’ कहकर संबोधित किया।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : May 03, 2019 23:10 IST
jitan ram manjhi
jitan ram manjhi

पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के अध्यक्ष जीतन राम मांझी के बृहस्पतिवार को दिए उस बयान से विवाद उत्पन्न हो गया जिसमें उन्होंने जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को ‘साहेब’ कहकर संबोधित किया। बाद में मांझी ने इसे ‘‘जुबान का फिसलना’’ बताया।

बिहार में महागठबंधन के महत्वपूर्ण नेता मांझी ने यह बयान एक प्रश्न में उत्तर दिया था। यह प्रश्न संयुक्त् राष्ट्र के मसूद को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने से संबंधित था। एक वीडियो में मांझी यह कहते हुए दिख रहे हैं कि ‘‘क्या वाजपेयी सरकार मसूद अजहर साहेब को विमान से कंधार नहीं ले गई थी।’’

इससे पहले अप्रैल के प्रथम सप्ताह में राजद के बैसी (पूर्णिया) से विधायक अब्दुस सुब्हान ने किशनगंज में आयोजित एक रैली में मसूद अजहर को साहब बोला था। हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने, हालांकि, उनका बचाव करते हुए कहा कि मांझी कह चुके हैं कि यह महज जुबान का फिसलना था।

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement