नई दिल्ली: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी थप्पड़ विवाद में घिर गए हैं। उन्होंने रविवार को भरी सभा में आरजेडी के जिला अध्यक्ष शंभूनाथ चंद्रवंशी को थप्पड़ मार दिया।
केवल इतना ही नहीं मंत्री को ऐसा करते ही उनके बॉडीगार्ड भी लालू यादव की पार्टी के नेता शंभूनाथ पर टूट पड़े। आपको बता दें कि घटना झारखंड के पलामू जिले की है जहां एक सम्मेलन में विरोध मंत्री जी को नागवार गुजरा।
स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी झारखंड के पलामू जिला स्थित विश्रामपुर में चंद्रवंशी समाज के एक राष्ट्रीय स्तर के सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे थे और यहीं पर यह वाकया हुआ। दरअसल यह वाकया इसलिए हुआ क्योंकि आरजेडी नेता शंभूनाथ चंद्रवंशी ने इस सम्मेलन में हो रहे चुनाव का विरोध किया और इसी के बाद विवाद बढ़ गया।
रविवार को चंद्रवंशी समाज का राष्ट्रीय स्तर पर एक सम्मेलन का आयोजन किया गया था. यहां गढ़वा के राजद अध्यक्ष शंभूनाथ चंद्रवंशी भी पहुंचे थे। सम्मेलन में विभिन्न पदों पर चुनाव चल रहा था. इसी दौरान शंभूनाथ चंद्रवंशी ने इसका विरोध किया। उनका कहना था कि अभी चुनाव नहीं हो सकता है।
जिसके बाद बात इतनी बढ़ गई कि रामचंद्र चंद्रवंशी ने उसे थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद तो स्वास्थ्य मंत्री के अंगरक्षकों ने भी शंभू चंद्रवंशी को पीट डाला। चंद्रवंशी समाज के इस सम्मेलन में देश के विभिन्न हिस्सों से समाज के लोग यहां पहुंचे थे।