Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. जेडीयू उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार से मुलाकात की, इस्तीफे की पेशकश: सूत्र

जेडीयू उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार से मुलाकात की, इस्तीफे की पेशकश: सूत्र

जनता दल यूनाइटेड के उपाध्यक्ष और चुनावों के रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के दौरान अपने पद से इस्तीफे की पेशकश की है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : December 14, 2019 22:20 IST
Prashant Kishor and Nitish Kumar
Prashant Kishor and Nitish Kumar

पटना: जनता दल यूनाइटेड के उपाध्यक्ष और चुनावों के रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के दौरान अपने पद से इस्तीफे की पेशकश की है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रशांत कुमार ने नीतीश कुमार के सामने इस्तीफ की पेशकश की लेकिन नीतीश ने उनकी पेशकश को ठुकरा दिया। बातचीत के दौरान प्रशांत किशोर ने तीन बार इस्तीफे की बात कही है।

आपको बता दें कि संसद के दोनों सदनों में नागरिकता संशोधन बिल का जेडीयू द्वारा समर्थन करने का प्रशांत किशोर ने विरोध किया था ट्विटर के जरिेये अपनी बात रखी थी। किशोर ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, ‘हमें बताया गया है कि नागरिकता संशोधन विधेयक किसी की नागरिकता छीनने के लिए नहीं, बल्कि लोगों को नागरिकता देने के लिए है। लेकिन सच्चाई यह है कि एनआरसी और यह (नागरिकता संशोधन विधेयक) सरकार के हाथ में एक ऐसा घातक जोड़ हो सकता है, जिसके जरिए धर्म के आधार पर लोगों से भेदभाव कर उनके खिलाफ मुकदमा चलाया जा सकता है।’ 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement