पटना: बिहार की राजनीति में जारी उथल-पुथल थमने का नाम नहीं ले रही है। नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू और लालू यादव की आरजेडी के बीच तकरार लगातार जारी है। इसी बीच इंडिया टीवी से खास बातचीत में जेडीयू के एक विधायक ने बड़ा बयान दिया है। इंडिया टीवी से बात करते हुए जेडीयू विधायक श्याम बहादुर सिंह ने कहा है कि तेजस्वी यादव को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए।
जेडीयू विधायक ने कहा कि यदि तेजस्वी यादव इस्तीफा नहीं देते हैं तो महागठबंधन को तोड़ देना चाहिए। श्याम बहादुर सिंह ने कहा, ‘तेजस्वी यादव को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। यदि वह इस्तीफा नहीं देते हैं तो गठबंधन तोड़ देना चाहिए और बीजेपी के साथ सरकार बनानी चाहिए।’ जेडीयू विधायक ने ये बाते इंडिया टीवी से खास बातचीत में कहीं। इससे पहले श्याम बहादुर सिंह ने कहा था कि यदि तेजस्वी यादव के इस्तीफा देने से सरकार गिरती हो तो जेडीयू को चुनाव में जाना चाहिए।
आपको बता दें कि बिहार इस समय जबर्दस्त सियासी संकट से गुजर रहा है और सत्तासीन महागठबंधन की दो पार्टियां जनता दल युनाइटेड और राष्ट्रीय जनता दल आमने-सामने हैं।