काफी दिन तक चले घटनाक्रम के बाद आखिरकार बुधवार को कर्नाटक में कुमारस्वामी के नेतृत्व जनता दल (एस) और कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। कुमारस्वामी ना सिर्फ राज्य में तीसरे नंबर की पार्टी के नेता हैं बल्कि 2013 की तुलना में उनकी पार्टी की सीटें भी कम हुई हैं लेकिन राजनीति के खेल में उनका भाग्य ऐसा चमका है कि 37 सीटों के बावजूद उनके हाथ में मुख्यमंत्री पद आ गया है। वैसे ये पहली बार नहीं है जब तीसरे नंबर की पार्टी होने के बावजूद कुमारस्वामी मुख्यमंत्री बने हो इससे पहले भी साल 2006 में करीब एक साल के लिए कुमारस्वामी सीएम रह चुके हैं लेकिन तब उनका समर्थन बीजेपी ने किया था।
कुमारस्वामी सबसे पहले 1996 में लोकसभा चुनाव जीतकर राजनीति में आए थे। इससे पहले कुमारस्वामी कर्नाटक फिल्म निर्माण के क्षेत्र से जुड़े रहे हैं। उनके पिता एचडी देवगौड़ा जनतादल के बड़े नेता रहे हैं और अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा बहुमत साबित ना कर पाने के बाद कांग्रेस के समर्थन से प्रधानमंत्री बने थे। साल 1996 में चुनाव जीतेन के बाद कुमारस्वामी की राजनीति यात्रा में बुरा वक्त भी आया। इसके बाद लगातार दो लोकसभा चुनाव साल 1998 और 1999 में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा। 1998 में तो वो अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए थे। साल 2004 में कर्नाटक में त्रिशंकु जनादेश रहा था।
इस चुनवा में 79 सीटों के साथ बीजेपी सबसे बड़ा दल बनकर उभरी थी। तो वहीं 65 सीटों के साथ कांग्रेस दूसरे नंबर पर और 58 सीटों के साथ जनता दल तीसरे नंबर पर रही थी। इसके बाद कांग्रेस और जनता दल ने राज्य में मिली जुली सरकार चलाई। हालांकि ये सरकार ज्यादा समय तक नहीं चली और कुछ समय बाद ही कुमारस्वामी बीजेपी के समर्थन से सीएम बन गए। बीजेपी और कुमारस्वामी में बराबर-बराबर समय के लिए सीएम पद अपने पास रखने को सहमति बनी थी लेकिन बाद में कुमारस्वामी अपने वादे से मुकर गए। इसके बाद साल 2008 में बीजेपी को और 2013 में कांग्रेस को बहुमत मिला और कुमारस्वामी राज्य की सत्ता से दूर ही रहे। इस बार उनका सितारा फिर चमका है। हालांकि पिछली बार कि तुलना में उनकी पार्टी की सीटें काफी कम हुई हैं लेकिन परिस्थिति ऐसी बनी है कि कुमारस्वामी का सीएम बनना तय है।
व्यक्तिगत् जीवन की बात करें तो कुमारस्वामी ने 1986 में अनिता से शादी की थी। जिससे उन्हें एक बेटा भी है। इसके बाद साल 2006 में उन्होंने कन्नड़ अभिनेत्री राधिका से शादी की। इस शादी के चक्कर में उन्हें कोर्ट के चक्कर भी लगाने पड़े थे। राधिका उनसे उम्र में करीब 25 साल छोटी है।