Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. बीमार जयललिता नहीं होंगी कलाम की अंत्येष्टि में शामिल

बीमार जयललिता नहीं होंगी कलाम की अंत्येष्टि में शामिल

चेन्नई: तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने बुधवार को कहा कि स्वास्थ्य खराब होने के कारण वह गुरुवार को रामेश्वरम में पूर्व राष्ट्रपति ए. पी. जे. अब्दुल कलाम की अंत्येष्टि में शामिल नहीं हो पाएंगी।

IANS
Updated : July 29, 2015 12:16 IST
बीमार जयललिता नहीं...
बीमार जयललिता नहीं होंगी कलाम की अंत्येष्टि में शामिल

चेन्नई: तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने बुधवार को कहा कि स्वास्थ्य खराब होने के कारण वह गुरुवार को रामेश्वरम में पूर्व राष्ट्रपति ए. पी. जे. अब्दुल कलाम की अंत्येष्टि में शामिल नहीं हो पाएंगी।

उन्होंने कहा, "मैं अब्दुल कलाम का बेहद सम्मान करती हूं। मैं उनके अंतिम संस्कार में शामिल होना और उन्हें श्रद्धांजलि देना चाहती हूं। लेकिन स्वास्थ्य खराब होने के कारण मैं यात्रा कर पाने में सक्षम नहीं हूं।"

कलाम का अंतिम संस्कार उनके पैतृक स्थान रामेश्वरम में गुरुवार हो होना है। यह स्थान चेन्नई से 600 किलोमीटर दूर है।

राज्य वित्त मंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम, विद्युत मंत्री नाथम आर. विश्वनाथन, आवास मंत्री आर. वैतीलिंगम सहित तमिलनाडु सरकार के अन्य मंत्री कलाम के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे।

जयललिता ने कहा कि कलाम के सम्मान में गुरुवार को राज्य में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

उन्होंने कहा कि कलाम के परिवार की ओर से किए गए आग्रह पर उनके अंतिम संस्कार के लिए सरकारी जमीन आवंटित की गई है। कलाम का निधन सोमवार को शिलांग में हुआ।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement