चेन्नई: ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) की महासचिव जे.जयललिता ने सोमवार को कर्नाटक उच्च न्यायालय द्वारा उन्हें आय से अधिक संपत्ति मामले में बरी कर दिए जाने पर खुशी जताते हुए कहा कि 'न्याय की जीत हुई।' उन्होंने न्यायालय के फैसले के बाद पहली बार कहा, "फैसले ने यह दिखाया है कि न्याय की जीत हुई है।"
फैसला आने के बाद पूरे तमिलनाडु में जश्न का माहौल है।
तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अदालत के फैसले ने 'उनके राजनीतिक विरोधियों द्वारा लगाए गए आरोपों' से उन्हें बरी कर दिया। लेकिन अदालत का यह फैसला उनकी निजी जीत नहीं है। उन्होंने उन्हें बरी किए जाने के लिए की गई प्रार्थना पर लोगों का आभार जताया।
उन्होंने निचली अदालत द्वारा उन्हें दोषी ठहराने के फैसले के बाद 237 लोगों के खुदकुशी कर लेने पर दुख जाहिर करते हुए कहा कि यदि उन्होंने धर्य रखा होता तो वे भी इस जश्न में शामिल होते।