इसके अलावा, 2014 के संसदीय चुनाव में जयललिता की पार्टी ने 39 में से 37 सीटें जीत कर विपक्ष का सूपड़ा साफ कर दिया था।
सितंबर 2014 में बेंगलुरू की एक निचली अदालत द्वारा आय से अधिक संपत्ति के एक मामले में दोषी ठहराए जाने तथा सजा सुनाए जाने के बाद जयललिता को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा। इसके बाद ओ. पन्नीरसेल्वम की सरकार तो बनी, लेकिन जयललिता द्वारा शुरू की गई नई रियायती अम्मा कैंटीन, मेट्रो रेल परियोजना जैसी कल्याणकारी परियोजनाओं के लंबित होने से विपक्ष को पार्टी पर निशाना साधने के मौके मिले।
लेकिन अन्य लोगों की तरह मणिवानन ने कहा है कि जयललिता में शासन करने की क्षमता है।
उम्मीद है कि अब एआईएडीएमके सरकार 'अम्मा ब्रांड' के तहत फिर से कल्याणकारी योजनाएं शुरू करेगी। यह भी माना जा रहा है कि जयललिता राधाकृष्णन नगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़कर विधानसभा में आ सकती हैं।
कर्नाटक के अयंगर परिवार में दो फरवरी, 1948 को जन्मी जे. जयललिता अपनी अभिनेत्री मां के साथ चेन्नई में बस गई थीं। उनकी शिक्षा-दीक्षा बेंगलुरू और चेन्नई के कांवेंट स्कूलों में हुई।