लखनऊ: समाजवादी पार्टी इस महीने होने जा रहे राज्यसभा चुनाव के लिए जया बच्चन को उम्मीदवार बनाने जा रही है। पार्टी की तरफ जया बच्चन को उम्मीदवार को तौर पर पेश किया जाएगा। वहीं अपने बयानों के चलते सुर्खियों में रहने वाले नरेश अग्रवाल को इस बार मायूस होना पड़ सकता है। नरेश अग्रवाल को पार्टी इस बार राज्यसभा उम्मीदवार नहीं बनाने जा रही है। जया बच्चन इस समय भी समाजवादी पार्टी की तरफ से राज्यसभा सांसद हैं। जया बच्चन 2 अप्रैल को रिटायर हो रही हैं। उनके साथ समाजवादी पार्टी के 5 अन्य़ सासंद भी रिटायर हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा में कम सांसद होने के कारण समाजवादी पार्टी सिर्फ 1 उम्मीदवार ही ही राज्यसभा भेज सकती है। इसी कारण कयास लगाए जा रहे थे कि जया को तृणमूल कांग्रेस भी भेज सकती है हालांकि पार्टी ने इस संभावना को नकार दिया। अब साफ है कि जया बच्चन राज्यसभा की ही उम्मीदवार होंगी।