Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. कांग्रेस की हार पर छलका जनार्दन द्विवेदी का दर्द, कहा पार्टी की स्थिति देखकर होती है पीड़ा

कांग्रेस की हार पर छलका जनार्दन द्विवेदी का दर्द, कहा पार्टी की स्थिति देखकर होती है पीड़ा

जनार्दन द्विवेदी ने पार्टी नेतृत्व पर भी सवाल उठाए और लोकसभा चुनावों में पार्टी की हार का कारण भीतरी बताया, उन्होंने कहा कि पार्टी में कई ऐसी बातें हुईं जिनसे वे सहमत नहीं थे

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: July 09, 2019 15:07 IST
Janardan Dwivedi is feeling bad for congress party defeat in lok sabha elections- India TV Hindi
Image Source : JANARDAN DWIVEDI Janardan Dwivedi is feeling bad for congress party defeat in lok sabha elections

नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी की हार से वरिष्ठ पार्टी नेता और यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के करीबी रहे जनार्दन द्विवेदी आहत हैं। मंगलवार को दिल्ली में जनार्दन द्विवेदी ने कहा कि जिस संगठन में आपने पूरा जीवन लगाया हो उस संगठन की ऐसी स्थिति देखकर पीड़ा होती है।

जनार्दन द्विवेदी ने पार्टी नेतृत्व पर भी सवाल उठाए और लोकसभा चुनावों में पार्टी की हार का कारण भीतरी बताया, उन्होंने कहा कि पार्टी में कई ऐसी बातें हुईं जिनसे वे सहमत नहीं थे और पार्टी नेतृत्व को उन्होंने इसके बारे में बताया था। उन्होंने कहा कि आर्थिक आरक्षण पर पार्टी के स्टैंड से वे सहमत नहीं थे और पार्टी अध्यक्ष को उन्होंने अपनी असहमति बताई थी।  

नए अध्यक्ष की नियुक्ति पर जनार्दन द्विवेदी ने कहा कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी की तुरंत बैठक बुलाई जानी चाहिए और जितना जल्दी हो सके नए अध्यक्ष की नियुक्ति की जानी चाहिए। लोकसभा चुनावों में हार की जिम्मेदारी लेते हुए राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद से त्यागपत्र दे चुके हैं।

कांग्रेस पार्टी में जनार्दन द्विवेदी ऐसे नेताओं में से हैं जो राजनीतिक करियर की शुरुआत से अंत तक पार्टी से जुड़े रहे, जनार्दन द्विवेदी ने कांग्रेस पार्टी के 5 अध्यक्षों, यानि इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, नरसिम्हा राव, सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ काम किया है। उन्हें राहुल गांधी और सोनिया गांधी का करीबी माना जाता है और साल 2018 में उन्होंने स्वेच्छा से रिटायरमेंट ले ली थी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement