जम्मू: कश्मीर मुद्दे पर सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत के बयान का स्वागत करते हुए जम्मू-कश्मीर सरकार ने आज कहा कि यह राज्य में जबर्दस्त भावना की अभिव्यक्ति थी।
लोक निर्माण मंत्री नईम अख्तर ने बताया, ‘‘यह एक स्वागत योग्य घोषणा है जो जनरल रावत के पाकिस्तानी समकक्ष जनरल कमर जावेद बाजवा की ओर से की गई इसी तरह की एक टिप्पणी से मिलती जुलती है और यह कुछ ऐसा है जिसके लिए खूनी हिंसा में उलझे जम्मू कश्मीर के लोग सालों से इंतजार कर रहे थे।’’
जनरल रावत ने हाल ही में कहा था कि घाटी के कट्टरपंथी युवा जल्द ही यह अहसास करेंगे कि बंदूक उनकी समस्या का समाधान नहीं है और न तो सुरक्षा बल और न ही आतंकवादी अपने लक्ष्यों को इसके माध्यम से हासिल कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें
जम्मू और कश्मीर पुलिस का दावा- सेना का जवान आतंकी संगठन हिजबुल में हुआ शामिल
देश के चार राज्यों में कैश की कमी, एटीएम से लेकर बैंको में नहीं है नकदी
उन्होंने कहा कि कश्मीर में स्थिति सुधारने के लिए शांति एकमात्र रास्ता है।