श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक लाल सिंह ने पत्रकारों को धमकी दी है। पूर्व मंत्री ने पत्रकारों को शुजात बुखारी जैसी घटना की चेतावनी दी है। लाल सिंह ने कठुआ रेप और मर्डर केस को लेकर मीडिया पर गलत रिपोर्टिंग करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कश्मीर के पत्रकार जम्मू के माहौल को गलत तरीके से पेश कर रहे हैं और उन्हें इससे दूर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक सीमा खींचनी चाहिए।
लाल सिंह ने कहा, 'जैसे कश्मीर के पत्रकारों ने एक गलत माहौल पैदा कर दिया था उधर..अब तो मैं कश्मीर के पत्रकारों को कहूंगा..कि आप भी लाइन ट्रैक कीजिए अपने जर्नलिज्म की कि आपको कैसे रहना है...ऐसा रहना है जैसे वो बुखारी के साथ हुआ है..इस तरीके के हालात बनते रहे..इसलिए अपने आपको संभालें और एक लाइन खींचें....ताकि भाईचारा ब्रेक ना हो और भाईचारा बना रहे...'
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने पूर्व मंत्री लाल सिंह पर निशाना साधा है।उमर अब्दुल्ला ने ट्विट करके कहा है कि- बीजेपी के विधायक पत्रकार शुजात बुखारी की मौत को धमकी देने के हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं...।
आपको बता दें कि 14 जून को श्रीनगर के प्रेस एन्क्लेव इलाके में सीनियर जर्नलिस्ट शुजात बुखारी की आतंकवादियों ने गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। वे स्थानीय अखबार राइजिंग कश्मीर के एडिटर थे। शुजात बुखारी की हत्या के चंद दिनों बाद बीजेपी ने पीडीपी के साथ गठबंधन तोड़ने का ऐलान करते हुए 19 जून को महबूबा मुफ्ती सरकार से समर्थन वापस ले लिया था।