Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. जयराम ठाकुर ने हिमाचल के 14वें मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, 10 विधायकों ने भी ली मंत्री पद की शपथ

जयराम ठाकुर ने हिमाचल के 14वें मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, 10 विधायकों ने भी ली मंत्री पद की शपथ

शपथग्रहण समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी और कई केंद्रीय मंत्री तथा मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे।

Edited by: India TV News Desk
Updated : December 27, 2017 12:22 IST
jairam thakur
jairam thakur

जयराम ठाकुर ने बुधवार को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके अलावा 10 विधायकों को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. जयराम ठाकुर छह जनवरी को 53 वर्ष के हो रहे हैं।.वह पहली बार मुख्यमंत्री बने हैं. शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सहित पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद थे. राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने ठाकुर को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। 

शिमला के ऐतिहासिक रिज पर शहनाइयों और ड्रमों की धुनों के बीच शपथ ग्रहण समारोह हुआ, जिसमें कई केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने हिस्सा लिया. इस मौक़े पर पार्टी के 30,000 से अधिक कार्यकर्ता भी मौजूद थे.

पांच बार के विधायक जयराम ठाकुर को जमीन से जुड़े हुए नेता के तौर पर पहचाना जाता है. ठाकुर के परिवार में 80 वर्ष की उनकी विधवा मां भी है, जो शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मौजूद थीं. 

जयराम मंडी के सिराज से चुनाव जीतकर विधायक बने हैं. वह लगातार पांचवीं बार सिराज सीट से चुनाव जीते हैं. हिमाचल प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष रह चुके हैं. 2007 में धूमल सरकार में मंत्री थे. 52 साल के जयराम ठाकुर राजपूत समाज से हैं. मंडी जिले से मुख्यमंत्री बनने वाले पहले नेता. मंडी के कॉलेज से स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई की. पंजाब यूनिवर्सिटी से पीजी की पढ़ाई की है. 

  • राजीव सैजल, मंत्री- सोलन की कसौली सीट से चुनाव जीता. कसौली सीट से लगातार तीसरी बार जीत. राजीव सैजल अनुसूचित जाति से आते हैं
  • गोविंद ठाकुर, मंत्री- कुल्लू जिले की मनाली सीट से चुनाव जीता. लगातार तीसरी बार चुनाव जीतकर विधायक बने. हिमाचल के पूर्व मंत्री कुंज लाल ठाकुर के बेटे हैं. 

    RSS, भारतीय जनता युवा मोर्चा से जुड़े रहे हैं 

  • विक्रम सिंह, मंत्री- जसवां प्रागपुर सीट से विधायक हैं. 2003-2012 में भी इसी सीट से विधायक थे. 2000 में BJYM के अध्यक्ष रहे. खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष भी रहे हैं
  • वीरेंद्र कंवर, मंत्री- ऊना की कुटलेहड़ सीट से चुनाव जीते. 2003 से लगातार विधायक चुने जा रहे हैं. धूमल के लिए सीट छोड़ने का ऐलान किया था
  • विपिन परमार, मंत्री- सुल्लाह विधानसभा सीट से चुनाव जीता. दो बार हिमाचल बीजेपी के महासचिव रहे. 1999 से 2003 तक राज्य खादी बोर्ड के अध्यक्ष. अभी बीजेपी कांगड़ा-चंबा युवा मोर्चा के अध्यक्ष 
  • रामलाल मार्कण्डेय, मंत्री- लाहौल स्पीति सीट से चुनाव जीता. 1998, 2007 में भी विधायक बने. 1998 में कैबिनेट मंत्री बन चुके हैं 
  • सरवीन चौधरी, मंत्री- कांगड़ा जिले की शाहपुर सीट से चुनाव जीतीं. शाहपुर से 2007 से लगातार विधायक हैं. 1993 और 1998 में भी विधायक रह चुकी हैं. धूमल सरकार में सामाजिक न्याय मंत्री रही थीं
  • अनिल शर्मा, मंत्री- मंडी से विधायक, सुखराम के बेटे हैं अनिल शर्मा. वीरभद्र सरकार में मंत्री, चुनाव से पहले BJP में शामिल हुए थे. 3 बार विधायक, एक बार राज्यसभा सांसद भी रहे हैं. 1996 में पिता की गिरफ्तारी के बाद नई पार्टी बनाई. 2004 में कांग्रेस में शामिल हुए, 2017 में बीजेपी में आए 
  • सुरेश भारद्वाज, मंत्री- शिमला शहरी सीट से चुनाव जीता. 1990, 2007, 2012 में भी विधायक बने. एबीवीपी से जुड़े रहे, राज्यसभा सांसद भी रहे. हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष भी रहे हैं. 
  • किशन कपूर ने मंत्री पद की शपथ ली
  • मोहिंदर सिंह ठाकुर, मंत्री- मंडी के धर्मपुर से चुनाव जीतकर विधायक बने. 1990 से लगातार सातवीं बार विधायक बने. 5 अलग-अलग दलों से जीतने का गिनीज रिकॉर्ड. सीएम जयराम ठाकुर के बेहद करीबी माने जाते हैं. 2007 की धूमल सरकार में परिवहन मंत्री थे. 2003 में वीरभद्र सरकार में PWD मंत्री थे. 1969 में डोगरा रेजीमेंट में शामिल हुए. 1971 के भारत-पाक युद्ध में भी हिस्सा लिया था. 
  • जयराम ठाकुर, मुख्यमंत्री- मंडी के सिराज से चुनाव जीतकर विधायक बने. लगातार पांचवीं बार सिराज सीट से चुनाव जीते हैं. हिमाचल प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष रह चुके हैं. 2007 में धूमल सरकार में मंत्री थे. 52 साल के जयराम ठाकुर राजपूत समाज से हैं. मंडी जिले से मुख्यमंत्री बनने वाले पहले नेता. मंडी के कॉलेज से स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई की. पंजाब यूनिवर्सिटी से पीजी की पढ़ाई की है 
  • मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह मंच पर बैठ गए हैं.
  • धूमल के पुत्र अनुराग ठाकुर समारोह में पहुंचे
  •  सभा स्थल में गृहमंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद
  • प्रधानमंत्री मोदी शिमला पहुंचे. एयरपोर्ट पर जयराम ठाकुर ने किया स्वागत

ऐतिहासिक रिज मैदान में जयराम ठाकुर आज हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शपथग्रहण समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी और कई केंद्रीय मंत्री तथा मुख्यमंत्री मौजूद थे।  हिमाचल प्रदेश की नई सरकार में 10 मंत्री होंगे.  (भारतीय सेना के ऑपरेशन की इनसाइड स्टोरी, इस तरह LoC क्रॉस कर पाकिस्तानी सैनिकों को किया ढेर)

भाजपा ने 68 सदस्यीय सदन में 44 सीटों पर जीत दर्ज की है और कैबिनेट में स्थान पाने के लिए वरिष्ठ नेताओं सहित कई दावेदार हैं। रिज मैदान भगवा रंग में रंग गया है जहां मोदी, अमित शाह और जयराम ठाकुर के बड़े-बड़े कट आउट लगे हुए हैं।

मोदी ने 27 अप्रैल को शिमला का दौरा किया था और एक रैली को संबोधित किया था। वह आठ महीने के बाद आज शहर आए. 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement