Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. वसुंधरा राजे से मुलाकात का जिक्र कर राहुल गांधी ने PM मोदी के लिए कही यह बात

वसुंधरा राजे से मुलाकात का जिक्र कर राहुल गांधी ने PM मोदी के लिए कही यह बात

जयपुर में अशोक गहलोत के शपथ ग्रहण समारोह में राहुल गांधी मंच पर उपस्थित निवर्तमान मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मिले थे।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : January 09, 2019 17:12 IST
rahul gandhi and vasundhara raje
rahul gandhi and vasundhara raje

जयपुर: राफेल विमान सौदे पर लोकसभा में चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गैर हाजिरी पर वार करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि ‘‘छप्पन ईंच की छाती वाले प्रधानमंत्री लोकसभा में कदम नहीं रख पाए।’’ राहुल ने कहा कि जब जनता की अदालत, लोकसभा में राफेल मामले पर चर्चा हो रही थी तो प्रधानमंत्री मोदी पंजाब के एक विश्वविद्यालय में भाषण दे रहे थे। राहुल ने कहा, ‘‘चौकीदार ने चोरी की है और चौकीदार डरकर भाग गया। छप्पन ईंच की छाती वाला चौकीदार जनता की अदालत से भाग गया।’’

जयपुर में अशोक गहलोत के शपथ ग्रहण समारोह में राहुल गांधी मंच पर उपस्थित निवर्तमान मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मिले थे। इस मुलाकात का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी नफरत फैलाते हैं। शपथ ग्रहण समारोह में मैं (वसुंधरा राजे) सिंधिया से मिला। वे पांच साल यहां की मुख्यमंत्री रहीं। उनकी विचारधारा अलग है, भाजपा की सोच व विचारधारा अलग है हमने उनको हराया है मगर वह चाहे मुख्यमंत्री का पद हो चाहे मंत्री का या प्रधानमंत्री का पद हो, हम उस पद का आदर करेंगे और उनकी हम इज्जत करेंगे।’’

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘हम न तो मुख्यमंत्री और न ही प्रधानमंत्री के बारे में बदतमीजी से बोलेंगे और जहां उनका आदर करने की जरूरत होगी, कांग्रेस पार्टी उनका आदर करेगी। मगर अगर राफेल मामले में मोदी ने अनिल अंबानी को 30000 करोड़ रुपये चोरी करके दिलवाए तो न्याय का काम भी होगा। विक्टीमाइजेशन नहीं होगा। दबाव नहीं बनाया जाएगा लेकिन न्याय जरूर दिलवाया जाएगा।’

इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि किसानों की कर्जमाफी उनकी समस्या का स्थायी समाधान नहीं है और इसके अन्य स्थायी विकल्पों पर विचार करना होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर मोदी सरकार किसानों का कर्ज माफ नहीं करती है तो इस साल केंद्र में आने वाली कांग्रेस सरकार यह करके दिखा देगी। राहुल ने कहा, ‘‘किसान की शक्ति को पहचानने की जरूरत है और युवाओं को फ्रंटफुट पर आकर खेलना होगा। राजस्थान, मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आने पर मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि जनता ही मालिक है और हम यहां सेवा करने आए हैं।’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement