नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर इंडिया टीवी ने Jai Hind With India TV कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में योगगुरु स्वामी रामदेव शामिल हुए। इस मंच से उन्होंने कहा कि भारत में राजनीति के क्षेत्र में इस समय सारी दुनिया को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दूसरा विकल्प नहीं दिखता हैं। उन्होंने कहा कि मोदी जी नेतृत्व करने में सक्षम हैं और आज भी मेरा आशीर्वाद और शुभकामनाएं उनके साथ हैं। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर उन्होंने कहा, 'राहुल जी ने पहले से थोड़ी ज्यादा मेहनत शुरू की है। संसद में अच्छा भाषण दिया लेकिन मोदीजी के गले पड़ गए। इसके बाद संसद में बैठकर राहुल जी ने आंख वाला खेल खेला वो गड़बड़ हो गई।'
आज भी हमारी शुभकामनाएं और आशीर्वाद मोदीजी के साथ हैं: स्वामी रामदेव
यह पूछे जाने पर कि 2019 के लोकसभा चुनाव नजदीक है और वो अभी भी खामोश है इस पर उन्होंने कि मैंने आजकल हठयोग कर रखा हैं। योगगुरु ने कहा, '2013 में परिस्थितियां कुछ और थी। राजनीतिक अविश्वास पराकाष्ठा पर था, लाखों-करोड़ों के घोटालों की खबरें थी और देश में अफरा तफरी का माहौल था। 2014 में भारत जैसे महान देश का नेतृत्व कौन करेगा बड़ा सवाल था और इसमें हमने मोदीजी को समाधान के रूप में देखा इसलिए आरएसएस और बीजेपी से भी पहले देश के शीर्ष संतों की उपस्थिति में नरेंद्र मोदी जी का हमने खुले दिल से समर्थन किया। आज भी हमारी शुभकामनाएं और आशीर्वाद उनके साथ हैं।'
यह भी पढ़ें-
Jai Hind With India TV: कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह ने कहा- महिला सुरक्षा के मामले में असफल रही भाजपा
Jai Hind With India TV में सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, विजय माल्या बहुत जल्द भारत की जेल में होगा
'हम चाहते हैं कि सत्ता पक्ष और विपक्ष में जबरदस्त टक्कर हो'
2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर स्वामी रामदेव ने कहा, हम चाहते हैं कि सत्ता पक्ष और विपक्ष में जबरदस्त टक्कर हो, विपक्ष मजबूत रहता है तो सरकार पर अंकुश बना रहता है।
'मेरा सपना है कि 20 रुपये की भी चीज चीन से ना खरीदनी पड़े'
योग गुरु ने कहा, आज भी देश पर हजारों विदेशी कंपनियों का कब्जा है, हमने देश की आर्थिक आजादी का संकल्प लिया है 50 लाख करोड़ की अर्थव्यवस्था पर विदेशी कंपनियों का कब्जा है और मेरा सपना है कि 20 रुपये की भी चीज चीन से ना खरीदनी पड़े। उन्होंने कहा, पिछले 1 महीने में 11 हजार लोगों को पतंजलि ने रोजगार दिया है और दिसंबर महीने तक 20 हजार लोगों को पतंजलि रोजगार देगा। विदेशी कंपनियों को भारत से उखाड़ फेंकना ही हमारा सपना है।