Monday, November 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. #JaiHindWithIndiaTV में महेश शर्मा ने कहा, डोकलाम से लेकर चाहबहार तक हिंदुस्तान ने जवाब दिया है

#JaiHindWithIndiaTV में महेश शर्मा ने कहा, डोकलाम से लेकर चाहबहार तक हिंदुस्तान ने जवाब दिया है

इस अवसर पर उन्होंने विपक्षी दलों के गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पीएम मोदी और हिंदुस्तान की तरफ किसी भी विदेशी नेता आंख उठाकर देख नहीं सकता। पिछले दस सालों में देश सबसे ज्यादा सुरक्षित है, देश की शान बढ़ी।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: August 13, 2018 13:54 IST
#JaiHindWithIndiaTV में महेश शर्मा ने कहा, डोकलाम से लेकर चाहबहार तक हिंदुस्तान ने जवाब दिया है- India TV Hindi
#JaiHindWithIndiaTV में महेश शर्मा ने कहा, डोकलाम से लेकर चाहबहार तक हिंदुस्तान ने जवाब दिया है

नई दिल्ली: जश्न-ए-आज़ादी के खास मौके पर इंडिया टीवी लेकर आया Jai Hind With India TV जिसमें शामिल हुए मोदी के मंत्री डॉ महेश शर्मा और कांग्रेस नेता मनीष तिवारी। इस मंच से डॉ महेश शर्मा ने दावा किया कि विश्व के किसी भी देश में हिम्मत नहीं है कि भारत की तरफ आंख उठाकर देख ले। हिंदुस्तान ने डोकलाम से लेकर चाहबहार तक जवाब दिया है। कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने जब आरोप लगाया कि पिछले चार सालों में रक्षा की तैयारी को ठेस पहुंची है और जितना पैसा इस साल सुरक्षा पर खर्च किया जाएगा वो 1962 से कम है तब केंद्रीय मंत्री ने ये बात कही।

इस अवसर पर उन्होंने विपक्षी दलों के गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पीएम मोदी और हिंदुस्तान की तरफ किसी भी विदेशी नेता आंख उठाकर देख नहीं सकता। पिछले दस सालों में देश सबसे ज्यादा सुरक्षित है, देश की शान बढ़ी।

जब कांग्रेस नेता ने आरोप लगाए कि जो लाल किला की देखरेख नहीं कर पाए वो देश की क्या करेंगे तब इसके जवाब में महेश शर्मा ने कहा कि लाल किला पर देश के किसी भी बिजनेसमैन का एक पैसा नहीं लगा है। औद्योगिक घराने अपने फंड से धरोहरों में पैसा लगाने को राजी हुए हैं।

इस दौरान मनीष तिवारी ने कहा, '2014 में मोदी ने सबका साथ सबका विकास कहा, पिछले 50 महीनों में न सबका साथ, उनके अपने विकास के बारे में कह नहीं सकता, 15 लाख का क्या हुआ? 2 करोड़ नौकरियों का क्या हुआ? बाकी वायदों का क्या हुआ? गुमराह करने की कोशिश ज़रूर की जाएगी, लेकिन जनता बहुत संजीदा है। 50-60 महीनों की कारगुज़ारियों पर चुनाव होगा।'

इसके जवाब में डॉ महेश शर्मा ने कहा, “2014 के आगाज के साथ सभी वादे पूरे हुए हैं। देश के मान-सम्मान का वादा और गरीबों के लिए सभी योजनाओं को पूरा किया गया। 4 साल में देश की जीडीपी में 31 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई, 13 करोड़ लोगों को मुद्रा का लोन दिया गया और 15 लाख की बात ना करे कांग्रेस क्योंकि आज स्विस बैंक हर खाते की डिटेल दे रहा है।”

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement