Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. रोहित वेमुला की मां ने कहा, 'IUML ने मुझे पैसे देने का वादा किया', बीजेपी ने कांग्रेस पर गंदी राजनीति का लगाया आरोप

रोहित वेमुला की मां ने कहा, 'IUML ने मुझे पैसे देने का वादा किया', बीजेपी ने कांग्रेस पर गंदी राजनीति का लगाया आरोप

'यह सच है कि (IUML) ने मुझे पैसे देने का वादा किया लेकिन उनलोगों ने राजनीतिक फायदे के लिए मेरा उपयोग नहीं किया। मैंने अपनी इच्छा के मुताबिक पीएम मोदी के खिलाफ बोला और अगर जरूरत पड़ी तो मैं फिर बोलूंगी।'

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: June 20, 2018 17:20 IST
Rohit Vemula mother- India TV Hindi
Rohit Vemula mother

नई दिल्ली: रोहित वेमुला की मां राधिका वेमुला ने इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) को क्लीन चिट देते हुए कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बिना किसी के दबाव के बोल रही हैं। एनआई की रिपोर्ट के मुताबिक राधिका वेमुला ने कहा, 'यह सच है कि (IUML) ने मुझे पैसे देने की वादा किया लेकिन उनलोगों ने राजनीतिक फायदे के लिए मेरा उपयोग नहीं किया। मैंने अपनी इच्छा के मुताबिक पीएम मोदी के खिलाफ बोला और अगर जरूरत पड़ी तो मैं फिर बोलूंगी।'

उन्होंने कहा, IUML ने मुझे 2.5 लाख रुपये के दो चेक भेजे जिसमें से एक चेक बाउंस हो गया। मैंने उन्हें बताया तो उन्होंने कहा कि उन्हें सीधे तौर पर पैसे भिजवा देंगे जिससे हम घर खरीद सकें।'

रोहित वेमुला की मां के इस बयान के सामने आने के बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कांग्रेस पर नीचे स्तर की राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि राहुल गांधी को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। 

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने इन खबरों का जिक्र किया कि वेमुला की मां राधिका वेमुला ने केरल आधारित पार्टी ‘इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग’ पर वादे के मुताबिक उन्हें 20 लाख रूपये नहीं देने का आरोप लगाया है। उन्हें राजनीतिक रैलियों में शामिल करने के लिए उनसे यह वादा किया गया था, जहां भाजपा के खिलाफ झूठे आरोप लगाए गए थे। 

उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि तुच्छ राजनीतिक फायदों के लिए विपक्षी पार्टियां कब तक इस तरह के हथकंडों का इस्तेमाल करना जारी रखेंगी। वेमुला के परिवार की हालत अच्छी नहीं है और उसकी मां को राजनीतिक कारणों को लेकर धन देने का वादा किया गया था, ताकि वह विपक्षी नेताओं के साथ मंच साझा कर सकें और आरोप लगाए जा सकें। गोयल ने कहा कि बेबुनियाद और गलत आरोप लगाए गए। 

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने भी वेमुला की मां के साथ मंच साझा किया था। इसलिए, यह पता लगाया जाना चाहिए कि राधिका को क्या प्रलोभन दिया गया था। गोयल ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष को माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां झूठ आधारित अपनी राजनीति को लेकर बेनकाब हो गई हैं। 

उन्होंने रोहित की आत्महत्या का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा इस तरह की निचले स्तर की राजनीति और इस तरह की घटना के राजनीतिक इस्तेमाल की निंदा करती है। ‘‘लोग इन पार्टियों को नहीं बख्शेंगे।’’ गौरतलब है कि विपक्षी पार्टियों ने भाजपा और आरएसएस से जुड़े संगठनों को वेमुला की आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया था और भगवा पार्टी के खिलाफ प्रदर्शन किया था। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement