सरदार पटेल पर गांधी की राय-
बारदोली सत्याग्रह के बाद महात्मा गांधी ने पटेल की प्रशंसा करते हुए उन्हें सरदार की पदवी दी थी। वहीं रियासतों के विलय को लेकर भी गांधी ने पटेल की तारीफ की थी। महात्मा गांधी जी ने पटेल को एक पत्र में लिखा था, “रियासतों की समस्या इतनी जटिल थी जिसे केवल तुम ही हल कर सकते थे।”
पटेल का स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान-
स्वतंत्रता आंदोलन में अगर पटेल के बड़े योगदान का जिक्र किया जाए तो वह बेशक खेड़ा का संघर्ष होगा। इस संघर्ष के जरिए पटेल ने भयंकर सूखे की मार झेल रहे खेड़ा डिवीजन को अंग्रेजों से कर छूट दिलाई थी। वहीं बारदोली सत्याग्रह आंदोलन में भी पटेल के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। पटेल के नेतृत्व में हुए बारदोली सत्याग्रह का सरकार पर इतना असर हुआ था कि मौजूदा वायसराय की सलाह पर मुंबई सरकार ने लगान के आदेश को रद्द करने की घोषणा की, और सभी किसानों की भूमि तथा उनके जानवरों को लौटाने का फरमान भी जारी किया था।