Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. भारत-चीन की एलएसी पर हुई हिंसक झड़प ‘खुफिया तंत्र की नाकामी’: पूर्व केंन्द्रीय मंत्री पल्लम राजू

भारत-चीन की एलएसी पर हुई हिंसक झड़प ‘खुफिया तंत्र की नाकामी’: पूर्व केंन्द्रीय मंत्री पल्लम राजू

पूर्व रक्षा राज्य मंत्री एम. एम. पल्लम राजू ने बुधवार को मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि खुफिया तंत्र की नाकामी की वजह से पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई, जिसमें भारत के 20 सैन्यकर्मी शहीद हो गए।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: June 17, 2020 14:21 IST
Indo-China clash at LAC due to 'intelligence failure': Ex MoS Pallam Raju- India TV Hindi
Image Source : FILE Indo-China clash at LAC due to 'intelligence failure': Ex MoS Pallam Raju

हैदराबाद: पूर्व रक्षा राज्य मंत्री एम. एम. पल्लम राजू ने बुधवार को मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि खुफिया तंत्र की नाकामी की वजह से पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई, जिसमें भारत के 20 सैन्यकर्मी शहीद हो गए। दो परमाणु सम्पन्न देशों के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प पर चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘हमने अपने सैनिक गवाएं हैं और इसका मतलब है कि स्थिति बेहद गंभीर है। पर जिस बात का मुझे अफसोस है कि ये सब एक रात में तो हुआ नहीं होगा। इसमें समय तो लगा होगा।’’

Related Stories

पूर्व रक्षा राज्य मंत्री ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह खुफिया तंत्र की नाकामी है कि हमें उनकी बढ़ती गतिविधियों का पता नहीं चला।’’ वास्तवित नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर स्थिति का अंदाजा लगाने में सरकार की नाकामी पर आश्चर्य जताते हुए उन्होंने कहा, ‘‘रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान कि वे बड़ी संख्या में आए थे, के बाद ही हमें वास्तविक स्थिति का पता चला। मुझे समझ नहीं आता कि हम स्थिति का आकलन करने में नाकाम क्यों रहें। जबकि हमारे पास एक स्थापित सीमा सुरक्षा तंत्र भी है।’’

गौरतलब है कि सोमवार रात पूर्वी लद्दाख में गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में भारतीय सेना के एक कर्नल सहित 20 सैन्यकर्मी शहीद हो गए। पिछले पांच दशक से भी ज्यादा समय में सबसे बड़े सैन्य टकराव के कारण क्षेत्र में सीमा पर पहले से जारी गतिरोध और भड़क गया है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement