नई दिल्ली: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दावा किया है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 2014 से भी बड़ी जीत होगी। जो काम 70 साल में नहीं हुआ वह मोदी सरकार ने 4 साल में कर दिखाया है। वे आज दिनभर चले इंडिया टीवी के कॉन्क्लेव इंडियाटीवीसंवाद में रजत शर्मा के सवालों का जवाब दे रहे थे।
वहीं कर्नाटक में येदियुरप्पा के इस्तीफे से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि कर्नाटक की जनता ने कांग्रेस को उखाड़ फेंकने का जनादेश दिया। यह जनादेश बीजेपी के पक्ष में था। सिद्धरामैया की सरकार के खिलाफ जनादेश था। कर्नाटक में बीजेपी की जीत हुई। कांग्रेस-जेडीएम मैनिपुलेशन करने में सफल रही है।
वहीं बीजेपी द्वारा विधायकों को प्रलोभन देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि परिणाम से ही पता चलता है कि हमने खरीदफरोख्त नहीं की। जब खरीदने वाला खरीदने को तैयार नहीं तो फिर बिकने का सवाल कहां पैदा होता है। उन्होंने कहा, 'क्यों विधायकों को बंद करके रखा गया.. दूसरे राज्य में ले जाकर होटल में ताले लगाकर रखना.. आपने ऐसा गठबंधन बनाया जिससे आपके विधायक ही संतुष्ट नहीं हैं। जेडीएस के विधायक ही कह रहे हैं कि हम जनता को क्या मुंह दिखाएंगे।'
वहीं राहुल गांधी के आरोपों से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं राहुल जी की बातों को गंभीरता से नहीं लेता..अब एक नई थ्योरी उभरी है कि हार में जीत कैसे देखी जाए। अब वे कहते हैं कि हमने बीजेपी को बहुमत से रोक लिया। अमित शाह ने कहा, 'तुमने हमसे 9 सीट से क्या छीन लिए हमने तुम्हारे 11 स्टेट छीन लिए।'