नई दिल्ली: बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कर्नाटक के घटनाक्रम का जिक्र करते हुए कहा कि बीजेपी जीत के भी हार गई, कांग्रेस हार के भी जीत गई। उन्होंने कर्नाटक चुनाव में अभिमन्यु को चक्रव्यूह में घसीट कर मारने की कोशिश की गई। उन्होने कांग्रेसपर तंज कसते हुए कहा कि आज राहुल गांधी जेडीएस की बैसाखी पकड़कर मीडिया को संबोधित करने आए। दूसरों के कंधे पर बंदूक रखकर गोली चलाना राहुल गांधी बंद करें। अपने कंधे का कब इस्तेमाल करेंगे राहुल गांधी।
संबित पात्रा दिनभर चले इंडियाटीवी के कॉन्क्लेव में बोल रहे थे। उनके साथ कांग्रेस की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी भी थी। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस की प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि बीजेपी लोकतंत्र की हत्या करना चाहती थी। लेकिन उनकी कोशिशों को कांग्रेस कामयाब नहीं होने देगी।
वहीं बीएसपी नेता सुधींद्र भदौरिया ने कहा कि देश के सामने बड़ी चुनौतियां हैं। उन्होंने कहा, 'मोदी जी देश के सामने जो वादे किए थे उसे नहीं पूरे किए.. राहुल गांधी ने जेडीएस और बीएसपी को बीजेपी की बी टीम बताया की। उन्होंने कहा कि देश की जनता ने समय-समय पर राजनेताओं के अहंकार को दूर किया है।'
पूरे बहस के दौरान कई बार बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा और कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी के बीच तीखी बहस देखने को मिली।