Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. यूपी में EVM की नहीं, विपक्ष की टेम्परिंग हुई थी: जेडीयू नेता के. सी. त्यागी

यूपी में EVM की नहीं, विपक्ष की टेम्परिंग हुई थी: जेडीयू नेता के. सी. त्यागी

इंडिया टीवी कॉन्क्लेव ‘संवाद’ में बोलते हुए जनता दल (यूनाइटेड) के नेता के. सी. त्यागी ने EVM टेम्परिंग की बात को नकारते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश चुनावों में EVM की नहीं बल्कि विपक्ष की टेम्परिंग हुई थी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : June 24, 2019 13:31 IST
KC Tyagi | PTI Photo
KC Tyagi | PTI Photo

नई दिल्ली: इंडिया टीवी कॉन्क्लेव ‘संवाद’ में बोलते हुए जनता दल (यूनाइटेड) के नेता के. सी. त्यागी ने EVM टेम्परिंग की बात को नकारते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश चुनावों में EVM की नहीं बल्कि विपक्ष की टेम्परिंग हुई थी। त्यागी ने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए इस समय एक संयुक्त विपक्ष की आवश्यकता है।

'संवाद' में बोलते हुए त्यागी ने कहा, ‘बीजेपी का पहले मानना था कि कोई भी व्यक्ति विचारधारा से बड़ा नहीं हो सकता। लेकिन आज बीजेपी में एक व्यक्ति विचारधारा से भी ज्यादा ताकतवर हो गया है।’ इस सवाल पर कि क्या PM नरेंद्र मोदी को निकट भविष्य में हराना संभव है, त्यागी ने कहा, ‘मोदी हटाओ का कोई नारा नहीं है और हमारा इरादा बीजेपी को रोकने का है। हमें बीजेपी को हराने के लिए 57-इंच के सीने की जरूरत है, 56 इंच मोदी जी के और 1 इंच राज बब्बर जी की पार्टी के (कांग्रेस)।’

हाल ही में संपन्न हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों पर टिप्पणी करते हुए त्यागी ने कहा कि विपक्ष का बिखराव ही बीजेपी की बड़ी जीत का कारण बना। उन्होंने EVM में गड़बड़ी के सवाल को खारिज करते हुए कहा, ‘उत्तर प्रदेश में कोई EVM टेम्परिंग नहीं हुई थी, टेम्परिंग सिर्फ विपक्षी दलों की एकता में हुई थी।’

Latest India News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement