नई दिल्ली: इंडिया टीवी के खास प्रोग्राम ‘संवाद’ में कांग्रेस नेता राज बब्बर ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला। राज बब्बर ने बीजेपी की केंद्र सरकार को फैंटसी सरकार और PM नरेंद्र मोदी को फैंटसी हीरो कहा। बब्बर ने कहा कि केंद्र की वर्तमान सरकार अपने वादों को पूरा करने में नाकाम रही है।
उत्तर प्रदेश चुनावों में राहुल और अखिलेश की युवा जोड़ी पर PM मोदी के जादू के भारी पड़ने के सवाल पर बीजेपी और PM मोदी पर हमला बोलते हुए राज बब्बर ने कहा, ‘आपने कहा कि इतना कुछ होने के बाद भी जनता ने इन्हें वोट दिया। ये फैंटसी सरकार है इस सरकार का मुखिया (नरेंद्र मोदी) एक फैंटसी हीरो की तरह बातें कर रहा है।’ राज बब्बर ने कहा कि हमें किसी व्यक्ति से नहीं बल्कि विचारधारा से लड़ सकते हैं, और इसलिए हम किसी व्यक्ति (पीएम मोदी) से लड़ने पर फोकस नहीं करेंगे। राज बब्बर के PM मोदी को फैंटसी हीरो कहने पर बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी ने कहा, ‘'विपक्ष के लोगों को दिक्कत क्या है यदि मोदी जी हमारे फैंटसी हीरो हैं।’
राज बब्बर, जिन्होंने उत्तर प्रदेश चुनावों में पार्टी की करारी हार के बाद यूपी कांग्रेस चीफ के पद से इस्तीफा देने की पेशकश की थी, ने कांग्रेस के ऊपर लगते रहे वंशवाद की राजनीति के आरोप का बचाव किया। 'संवाद' में उन्होंने कहा, ‘1989 के बाद से नेहरू-गांधी परिवार के कितने ऐसे लोग हैं जिन्होंने सरकार में कोई पद लिया हो। हमें पता है कि हमारे नेता में क्या गुण हैं और इसीलिए हमने उनका नेतृत्व स्वीकार किया है। वह हमारी पार्टी के नेता हैं, आप उनकी नेतृत्व क्षमता पर तब सवाल उठा सकते हैं जब वह देश के नेता बनेंगे।’