Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. फूड प्रोसेसिंग इंडस्‍ट्री में 40 फीसदी बढ़ी FDI, किसान कर रहे ई-मंडी का भरपूर उपयोग: हरसिमरत कौर

फूड प्रोसेसिंग इंडस्‍ट्री में 40 फीसदी बढ़ी FDI, किसान कर रहे ई-मंडी का भरपूर उपयोग: हरसिमरत कौर

फूड प्रोसेसिंग मंत्री हरसिमरत कौर ने कहा कि किसानों को आमदनी बढ़ाने के लिए फूड प्रोसेसिंग इंडस्‍ट्री का विकास कर रहे हैं और ई-मंडी की मदद से 500 मंडियों को जोड़ा गया है। इंडिया टीवी के खास कार्यक्रम ‘संवाद’ में किसानों की आत्महत्या को लेकर एक सवाल के

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : June 26, 2019 19:12 IST
harsimrat kaur
Image Source : INDIA TV harsimrat kaur

नई दिल्ली: फूड प्रोसेसिंग मंत्री हरसिमरत कौर ने कहा कि किसानों को आमदनी बढ़ाने के लिए फूड प्रोसेसिंग इंडस्‍ट्री का विकास कर रहे हैं और ई-मंडी की मदद से 500 मंडियों को जोड़ा गया है। आज हमारे देश में किसान ई-मंडी का भरपूर उपयेग कर रहे है। इंडिया टीवी के खास कार्यक्रम ‘संवाद’ में किसानों की आत्महत्या को लेकर एक सवाल के जवाब में हरसिमरत कौर ने कहा कि हमारी सरकार आने के बाद ही किसानों की आय दुगुना करने पर फोकस किया गया है। 2022 तक जब देश की आजादी के 75 साल होंगे उस समय तक किसानों की आय को दुगना करना है और इसको लेकर कई कदम उठाए गए है।

‘ई-मंडी की मदद से 500 मंडियों को जोड़ा गया’

उन्होंने कहा, 'ई-मंडी की मदद से 500 मंडियों को जोड़ा गया है। फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री में एफडीआई 40 फीसदी बढ़ा है। अक्सर सुनने में ये आता है कि जब फसल आती है तो किसान को कभी-कभी मंडी में भी वो दाम नहीं मिलता और वो अपनी फसल खेत में सड़क पर छोड़कर चला जाता है। इससे वेस्टेज भी होता है और किसान भी मरता है। इसीलिए मोदी जी ने 500 ऐसी मंडिया जोड़ी है जहां किसान घर बैठे अपलोड करके किसी भी मंडी में अनाज बेच सकता है।'

स्वामी ने कहा, कोर्ट का फैसला खिलाफ आया तो यूं हो सकता है राम मंदिर का निर्माण

जब कौर से पूछा गया कि ई मंडिया खोल दी गई है लेकिन आपको लगता है कि एक गरीब किसान के पास इतना एक्सेस है कि वो किसी भी मंडी में अपना अनाज बेच सकता है इस पर उन्होंने जवाब दिया कि 500 मंडियों को जोड़ा गया था वो पिछले साल ही किया था और करोड़ो किसानों ने पहले ही अपने पोर्टल पर रनिंग बिजनेस की ट्रांजेक्शन की है। उन्होंने कहा कि पहले 100 मंडिया और फिर 200 मंडिया जोड़ी गई थी और अब यह संख्या 500 तक पहुंच गई है। लेकिन लोगों को नई चीजें अपनाने में देर नहीं लगती उनको अवसर की जरुरत है।

देखिए वीडियो-

'फूड प्रोसेसिंग इंडस्‍ट्री में 40 फीसदी बढ़ी FDI'

एक सवाल के जवाब में कौर ने कहा कि फूड प्रोसेसिंग इंडस्‍ट्री में एफडीआई 40 फीसदी बढ़ा है। मोदी सरकार ने फूड प्रोसेसिंग सेक्टर के लिए 6000 करोड़ रुपये की संपदा योजना को मंजूरी दे दी है इससे फूड प्रोसेसिंग को और बढ़ावा मिलेगा और किसानों को फायदा होगा। उन्होंने कहा, फूड सेफ्टी स्टैंडर्ड अथॉरिटी हेल्थ के अंदर आती है लेकिन मेरे मंत्रालय को समस्या होती थी तो एक साल में हमने सारी समस्याओं को खत्म करके ग्लोबलाइज कर दिया।

Latest India News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement