Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. इंडिया टीवी मेगा कॉन्क्लेव ''वंदे मातरम्'': जेटली बोले, सर्जिकल स्ट्राइक ने भारत की ताकत दिखा दी, रामदेव ने पाक को ललकारा

इंडिया टीवी मेगा कॉन्क्लेव ''वंदे मातरम्'': जेटली बोले, सर्जिकल स्ट्राइक ने भारत की ताकत दिखा दी, रामदेव ने पाक को ललकारा

रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने आज दावा किया कश्मीर घाटी से अब आतंकवादी भाग रहे हैं और पत्थरबाजों की संख्या भी हजारों-सैकड़ों से घटकर बीस से तीस रह गई है। जेटली आतंकवाद पर इंडिया टीवी के मेगा कॉन्क्लेव 'वंदे मातरम्' में रजत शर्मा के सवालों का जवाब दे रहे

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: August 14, 2017 15:59 IST
arun jaitley- India TV Hindi
arun jaitley

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने आज दावा किया कश्मीर घाटी से अब आतंकवादी भाग रहे हैं और पत्थरबाजों की संख्या भी हजारों-सैकड़ों से घटकर बीस से तीस रह गई है। जेटली आतंकवाद पर इंडिया टीवी के मेगा कॉन्क्लेव 'वंदे मातरम्' में रजत शर्मा के सवालों का जवाब दे रहे थे। जेटली ने कहा, 'नोटबंदी के बाद मुद्रा की कमी और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा अलगाववादी नेताओं के हवाला कारोबार पर कार्रवाई के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि अब आतंकवादी घाटी में बैंक लूट रहे हैं।'

उन्होंने कहा, 'मैं महसूस करता हूं कि घाटी में हथियारबंद आतंकवादी अब काफी दबाव में हैं और अब वे वहां से भाग रहे हैं। पहले हजारों की तादाद में आतंकवादी नियंत्रण रेखा पार करते थे, लेकिन अब ये संख्या घट गई है और सुरक्षा बल वहां पर हावी हैं।'  रक्षा मंत्री ने कहा, 'इससे पहले, मुठभेड़ के दौरान सैकड़ों या हजारों की तादाद में पत्थरबाज इकट्ठे होकर आतंकवादियों को भागने में मदद करते थे। आज उनकी संख्या घटकर 20,30 या 50 रह गई है।'

देश के नंबर वन चैनल इंडिया टीवी के मेगा कॉन्क्लेव ‘वंदे मातरम’ में देश के राजनीतिक और सामजिक जगत के बड़े दिग्‍गज एक मंच पर नजर आए। इस दौरान उन्होंने आतंकवाद, कश्मीर, टेरर फंडिंग, भारतीय सेना और कश्मीरी पंडित सहित अन्य तमाम मुद्दों पर बात की।

पाकिस्तान को कभी ना कभी सुधरना पड़ेगा: राजनाथ सिंह

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर पाकिस्तान आतंकवाद को प्रायोजित करना बंद कर दे तो हम उससे भी बातचीत करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि कश्मीर की समस्या का स्थाई समाधान हम निकालेंगे और वो क्या होगा और कैसे होगा, उसे स्पष्ट कर पाने की स्थिति में फिलहाल नहीं हूं। देश हित में इसे सार्वजनिक नहीं करना चाहूंगा। उन्होंने कहा कि कश्मीर की अपनी पहचान बनी रहनी चाहिए। कुछ ऐसी ताकतें हैं जो पाकिस्तान की शह पर उन नौजवानों को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है। कुछ बच्चे सही रास्ते पर आए हैं। बाकी भी मुख्यधारा में लौट आएंगे।

पाकिस्तान के साथ भारत के संबंधों को लेकर गृहमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाक जाकर रिश्ते बनाने की कोशिश की। हम पड़ोसी देशों से अच्छे रिश्ते चाहते है। पाकिस्तान को कभी ना कभी सुधरना पड़ेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

ओवैसी का बड़ा बयान, धारा 370 हटा लेते है तो कश्मीर हाथ से निकल जाएगा

AIMIM के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अगर आतंकवाद को खत्म करना है तो सरकार को आईबी को पार्लियामेंट के प्रति अकाउंटेबल बनाना होगा। कश्मीर में आतंकवाद के सवाल पर ओवैसी ने कहा कि अगर कोई फौज पर गोली चलाए तो फिर फौज को जरूर रिएक्ट करना चाहिए। लेकिन यह भी कोशिश हो कि निर्देष लोग गोलियों के शिकार नहीं बनें। धारा 370 पर ओवैसी ने कहा कि अगर इसे हटा लेते हैं तो कश्मीर हाथ से निकल जाएगा।

वहीं इशरत जहां एनकाउंटर के केस पर सवाल उठाते हुए ओवैसी ने कहा कि गुजरात में बीजेपी की सरकार है तो क्यों नहीं डे टू डे हियरिंग कराती है। हैदराबाद में मक्का मस्जिद और अजमेर में बम ब्लास्ट में आतंकी बरी हुए लेकिन बीजेपी ने इनके ख़िलाफ़ अपील क्यों नहीं की। पाकिस्तान के सवाल पर ओवैसी ने कहा कि भारत और पाकिस्तान में जमीन आसमान का अंतर है और यह बना रहना चाहिए। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

जो योग जानता है वो कभी आतंकवादी नहीं हो सकता: रामदेव

योग गुरु स्वामी रामदेव ने आज दावा किया कि 'अगर कोई योग की कला में निपुण है तो वह कभी आतंकवादी नहीं बन सकता।' उन्होंने कहा कि इतिहास में अभी तक एक भी आदमी ऐसा नहीं हुआ जो योग में निपुण होने के बाद आतंकवादी बना हो।

रामदेव ने कहा, 'एक आतंकवादी या आत्मघाती हमलावर सामान्य तौर पर 'डिस्लेक्सिक समस्या' से ग्रस्त होता है क्योंकि पूरी तरह से उसका ब्रेनवाश किया जाता है। वहीं दूसरी तरफ जो योग जानता है वह पूरी दुनिया को परिवार मानता है। उसके लिए सभी धर्म और भगवान अपनी सभी अभिव्यक्तियों में एक हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

'गोली चलाने वालों और पत्थर मारने वालों के खिलाफ दो आवाज नहीं होनी चाहिए'

बीजेपी के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि केवल बंदूक से आतंकवाद की समस्या का समाधान नहीं हो सकता, हमें रणनीतिक और वैचारिक स्तर पर भी कुशलता से इसका हल सोचना होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गोली चलाने वालों और पत्थर मारने वालों के खिलाफ दो आवाज नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने कहा, 'आतंकवाद और सेना पर हुए आक्रमण पर दो मत नहीं होना चाहिए। भारत के टुकड़े और भारत की बर्बादी नारे का समर्थन करने दो बड़े राजनीतिक दल यूनिवर्सिटी जाते हैं, तो फिर यहां उनकी हौसलाअफजाई होगी।' उन्होंने कहा कि कई बड़ी पार्टी के नेताओं ने अफजल गुरू और मशरत आलम के पक्ष में बयान दिए हैं। भारत में आतंकवाद की पृष्ठभूमि की चर्चा करते हुए  त्रिवेदी ने कहा कि देश में आतंकवाद सबसे ज्यादा 80 के दशक में फैला जब कांग्रेस की सरकार थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

PoK का भारत में विलय करने के लिए युद्ध भी करना पड़े तो हिचकिचाना नहीं चाहिए: स्वामी रामदेव

स्वामी रामदेव का कहना है कि आतंकवाद के खात्मे के लिए पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर का भी भारत में विलय कर देना चाहिए भले ही इसके लिए युद्ध क्यों न करना पड़े। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को इस काम में हिचकिचाना नहीं चाहिए।

स्वामी रामदेव ने नवाज शरीफ पर हमला बोलते हुए कहा कि इसे पीएम मोदी ने बड़ा शरीफ समझा था लेकिन ये तो बड़ा बदमाश निकला। पाकिस्तान के बलूचिस्तान में पंजाब के मुसलमान अन्याय और अत्याचार कर रहे हैं। जिस तरीके से भी हो हमें बलूचों को आजाद करना चाहिए। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement