नई दिल्ली: मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इंडिया टीवी लोकमत के मंच पर कहा कि तीन राज्यों में बीजेपी की हार का यह मतलब नहीं है कि लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नाराज हैं। मोदी जी ही नेता हैं 2019 में भी वही रहेंगे। यह अहंकार की बात नहीं है हर चुनाव अपने आप में अलग होता है।
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि मैंने कांग्रेस को कभी रिजनल पार्टी नहीं बताया। कांग्रेस हमेशा से राष्ट्रीय पार्टी थी और रहेगी। उन्होंने कहा आज बीजेपी के पास 16 राज्य हैं। कांग्रेस और बीजेपी का वोट प्रतिशत भी लगभग बराबर ही था। मध्य प्रदेश में हमें कांग्रेस से ज्यादा वोट मिले हैं। राजस्थान में डेढ़ लाख वोट का अंतर रहा है। बहुत सीटों पर नजदीकी लड़ाई हुई है।
देखें पूरा इंटरव्यू