Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. नोटबंदी करके मोदी ने भारत की अर्थव्यवस्था को ‘‘बर्बाद’’ कर दिया: खड़गे

नोटबंदी करके मोदी ने भारत की अर्थव्यवस्था को ‘‘बर्बाद’’ कर दिया: खड़गे

था। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘आज स्थिति यह है कि नोटबंदी के कारण जिन लोगों की नौकरी गयी है उन्हें नौकरी नहीं मिली है। देश के लोगों के लिये यह एक ‘‘काला दिन’’ है। आज करेंसी नोटों का चलन लगातार बढ़ रहा है और यह 28 लाख करोड़ रुपये से अधिक है।’’

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: November 08, 2021 18:23 IST
India's economy destroyed by demonetisation says Congress leader Mallikarjun Kharge नोटबंदी करके मोद- India TV Hindi
Image Source : PTI नोटबंदी करके मोदी ने भारत की अर्थव्यवस्था को ‘‘बर्बाद’’ कर दिया: खड़गे

हैदराबाद. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘नोटबंदी’ करके, भारत की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया। खड़गे ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘मोदी जी ने आठ नवंबर 2016 को नोटबंदी की घोषणा की थी और आज इसे पांच साल हो गये। बेरोजगारी बढ़ी है। छोटे कारोबार प्रभावित हुए हैं और बंद हो चुके हैं। उन्होंने (मोदी ने) नोटबंदी के माध्यम से देश की बेहतर अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया।’’

गौरतलब है कि 2016 में आज के ही दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और एक हजार रुपये के नोटों का चलन बंद करने की घोषणा की थी। वरिष्ठ नेता ने जिन कारणों से नोटबंदी की गयी उसे लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा जिनमें काले धन के प्रवाह पर रोक लगाना शामिल था। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘आज स्थिति यह है कि नोटबंदी के कारण जिन लोगों की नौकरी गयी है उन्हें नौकरी नहीं मिली है। देश के लोगों के लिये यह एक ‘‘काला दिन’’ है। आज करेंसी नोटों का चलन लगातार बढ़ रहा है और यह 28 लाख करोड़ रुपये से अधिक है।’’

हाल ही में कांग्रेस नेता संजय निरूपम से माफी मांगने वाले पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) विनोद राय के बारे में खड़गे ने कहा कि यह कांग्रेस के सतत रुख की पुष्टि करता है कि पूरा 2 जी स्पेक्ट्रम मामला (तत्कालीन) मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली संप्रग सरकार को अस्थिर करने के लिए भाजपा-संघ मशीनरी समर्थित एक बड़ी ‘‘साजिश’’ थी।

राय ने निरुपम से 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन पर कैग की रिपोर्ट में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का नाम नहीं लेने का दबाव बनाने वाले सांसदों में से एक के रूप में उनका गलत उल्लेख करने के लिए बिना शर्त माफी मांगी थी। खड़गे ने राय पर साजिश करने और एक कठपुतली के रूप में काम करने का आरोप लगाया और यह भी मांग की कि वह अपने ‘‘झूठ’’ के लिए देश से माफी मांगें। उन्होंने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मामूली कमी करने को लेकर भाजपा के नेतृत्व वाली राजग सरकार की आलोचना की, उन्होंने कहा, ‘यह देर से उठाया गया कदम है और इतना कम है कि लोगों को इसका ज्यादा फायदा नहीं होगा। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement