नई दिल्ली: एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने संघ प्रमुख मोहन भागवत पर हमला बोलते हुए कहा है कि आरएसएस की सोच यही है कि पूरे हिंदुस्तान का एक मजहब हो जाए। उन्होंने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने जिस संविधान का निर्माण किया उसमें राइट टू इक्विलिटी की बात कही गई है साथ ही यह हिंदुस्तान सबका है। यह किसी एक मजहब का नहीं हो सकता। उन्होंने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर हमला बोलते हुए कहा कि वे लोग चाहते हैं कि पूरा हिंदुस्तान किसी एक मजहब का हो जाए। जबकि हमारा संविधान इसकी इजाजत नहीं देता है।
आपको बता दें कि कल हैदराबाद में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था ‘‘भारत माता का सपूत, चाहे वह कोई भी भाषा बोले, चाहे वह किसी भी क्षेत्र का हो, किसी स्वरूप में पूजा करता हो या किसी भी तरह की पूजा में विश्वास नहीं करता हो, एक हिंदू है। इस संबंध में, संघ के लिए भारत के सभी 130 करोड़ लोग हिंदू समाज है।’’ उन्होंने कहा कि आरएसएस सभी को स्वीकार करता है, उनके बारे में अच्छा सोचता है और उन्हें बेहतरी के लिए उच्च स्तर पर ले जाना चाहता है। भागवत तेलंगाना से आरएसएस सदस्यों के तीन दिवसीय ‘विजय संकल्प शिविर’ के तहत यहां एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।