Wednesday, November 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. राज्यसभा के 60 साल के इतिहास में ऐसा हुआ है पहली बार

राज्यसभा के 60 साल के इतिहास में ऐसा हुआ है पहली बार

तृणमूल कांग्रेस ने डेरेक ओब्रायन, सुखेंदु शेखर रॉय, डोला सेन, मानस भूनिया और सांता छेत्री को नामित किया है। प्रदीप भट्टाचार्य कांग्रेस के एकमात्र उम्मीदवार हैं। ममता बनर्जी की पार्टी ने कांग्रेस के उम्मीदवार को अपना समर्थन भी दिया है। वहीं, नामांकन र

Written by: India TV News Desk
Published on: August 02, 2017 11:16 IST
rajya-sabha- India TV Hindi
rajya-sabha

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल से मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के राज्यसभा उम्मीदवार विकास रंजन भट्टाचार्य का नामांकन सोमवार को खारिज कर दिया जिससे तृणमूल कांग्रेस के पांच और कांग्रेस के एक उम्मीदवार के निर्विरोध निर्वाचित होने का रास्ता साफ हो गया है। इस वजह से इस बार पश्चिम बंगाल का कोई लेफ्ट उम्मीदवार राज्य सभा में नहीं जा सकेगा। ये भी पढ़ें: दलालों के चक्कर में न पड़ें 60 रुपए में बन जाता है ड्राइविंग लाइसेंस

राज्यसभा के 60 साल के इतिहास में यह पहला मौका है जब बंगाल की लेफ्ट पार्टी से राज्यसभा चुनाव में एक भी उम्मीदवार नहीं है। चुनाव आयोग ने कहा कि अधूरे कागजातों की वजह से भट्टाचार्य का नामांकन खारिज किया गया है। उन्होंने 28 जुलाई की शाम 3 बजे की डेडलाइन खत्म होने के बाद डॉक्युमेंट जमा किए। साथ ही अपने नामांकन पत्र के साथ जरूरी हलफनामा भी नहीं जमा किए।

तृणमूल कांग्रेस ने डेरेक ओब्रायन, सुखेंदु शेखर रॉय, डोला सेन, मानस भूनिया और सांता छेत्री को नामित किया है। प्रदीप भट्टाचार्य कांग्रेस के एकमात्र उम्मीदवार हैं। ममता बनर्जी की पार्टी ने कांग्रेस के उम्मीदवार को अपना समर्थन भी दिया है। वहीं, नामांकन रद्द होने की वजह से सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और माकपा में बहस भी छिड़ गई है।

माकपा नेता सुजान चक्रवर्ती ने तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाया कि नामांकन खारिज होने के पीछे षडयंत्र है। उन्होंने कहा, 'हम इसके लिए कानूनी सलाह लेंगे।' उन्होंने यह भी कहा, “यह निर्णय पहले ही ले लिया गया था कि इसे रद्द किया जाएगा। तृणमूल विकास भट्टाचार्य की उम्मीदवारी से परेशान था। फैसला लेने में 48 घंटे लग गए, जिससे यह साबित होता है कि हमारे तर्को में सच्चाई है।” बता दें कि माकपा की केंद्रीय समिति ने पार्टी महासचिव सीताराम येचुरी को तीसरी बार राज्य सभा ना भेजने का फैसला लिया था।

ये भी पढ़ें: अगर सांप काटे तो क्या करें-क्या न करें, इन बातों का रखें ध्यान...

इस राजा की थी 365 रानियां, उनके खास महल में केवल निर्वस्‍त्र हीं कर सकते थे एंट्री

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement