Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. 'अगर तत्काल राहत नहीं दी गई तो जरूरतमंदों को अनुशासित रख पाना असंभव होगा'

'अगर तत्काल राहत नहीं दी गई तो जरूरतमंदों को अनुशासित रख पाना असंभव होगा'

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने सरकार से समाज के कमजोर तबकों एवं दिहाड़ी मजदूरों की तत्काल मदद की मांग करते हुए कहा कि अगर लॉकडाउन के दौरान इन लोगों को फौरी राहत नहीं दी गई तो इन्हें अनुशासित रख पाना असंभव होगा।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 26, 2020 14:34 IST
'अगर तत्काल राहत नहीं दी गई तो जरूरतमंदों को अनुशासित रख पाना असंभव होगा'
'अगर तत्काल राहत नहीं दी गई तो जरूरतमंदों को अनुशासित रख पाना असंभव होगा'

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने सरकार से समाज के कमजोर तबकों एवं दिहाड़ी मजदूरों की तत्काल मदद की मांग करते हुए कहा कि अगर लॉकडाउन के दौरान इन लोगों को फौरी राहत नहीं दी गई तो इन्हें अनुशासित रख पाना असंभव होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकना सबसे महत्वपूर्ण है और इसके साथ ही आर्थिक सहयोग भी चलते रहना चाहिए। 

Related Stories

भारत के किस राज्य में कोरोना के कितने मरीज, देखिए पूरी लिस्ट

खुर्शीद ने कहा, ‘‘हम दिहाड़ी मजदूरों को लेकर बहुत चिंतित हैं क्योंकि इनके पास बहुत सीमित साधन अथवा कुछ भी नहीं है। अगले कुछ दिनों के बाद उनके लिए स्थिति गंभीर हो जाएगी। मुझे नहीं पता कि इनके भविष्य की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाए गए हैं।’’ 

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘इन्हें खाने-पीने की वस्तुओं और कुछ पैसों की जरूरत है। यह बहुत ही महत्वपूर्ण है। अगर इस तरह की राहत नहीं दी जाती है तो फिर लोगों को अनुशासित रख पाना असंभव होगा।’’ 

खुर्शीद के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से घोषित 21 दिनों का लॉकडाउन बहुत जरूरी था। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि चिकित्सा सेवा में जुटे लोगों के लिए हर जरूरी स्वास्थ्य सुरक्षा सेवा उपकरण उपलब्ध कराये जाने चाहिए।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement