नई दिल्ली: हरियाण के मुख्यंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रेप के दोषी राम रहीम के प्रति ‘नरम रुख’ अपनाने के आरोपों को खारिज कर दिया। सीएम खट्टर ने कहा कि यदि राम रहीम के प्रति उनका रुख नरम होता तो राम रहीम जेल में नहीं होता। इंडिया टीवी के खास कार्यक्रम ‘आप की अदालत’ में खट्टर ने इस मामले से जुड़े कई पहलुओं पर अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि हमने राम रहीम मामले में अन्य सरकारों की तरह लीपापोती नहीं कि क्योंकि हम वोटों की राजनीति नहीं करते हैं।
इंडिया टीवी के शो ‘आप की अदालत’ में रजत शर्मा ने जब हरियाणा के सीएम से सवाल किया कि क्या उनकी सरकार ने राम रहीम के प्रति ‘नरम रुख’ अपनाया, खट्टर ने कहा, ‘हमारा कोई सॉफ्ट कॉर्नर होता, तो आज बाबा जेल में क्यों होता? कोर्ट ने ऑर्डर दिया ठीक, लेकिन जैसा कि भुपिन्दर हुड्डा कह रहा है, हम कुछ आगे ले जाते, तो हम भी आगे ले जाते, हम वोटों की राजनीति नहीं करते हैं। वोट लेने के लिए ऐसा कोई समझौता नहीं करते जो देशहित और प्रदेश के हित में न हो।’
खट्टर ने कहा, ‘इनके तो फॉलोअर्स हरियाणा से ज्यादा पंजाब में हैं। भूपिन्दर सिंह हुड्डा के कहने का मतलब, इसमें हम लीपापोती करते रहते, रामपाल को भी ऐसे ही पालते, राम रहीम के रास्ते पर भी ऐसे चलते रहते, 5 साल निकल जाते, आगे 5 साल बाद कोई आए। ये समस्याएं हमको खत्म करनी हैं। हरियाणा के हित में ऐसा कोई काम नहीं होने देना, किसी को ऐसे आगे नहीं बढ़ने देना, ये हमारा संकल्प है।’
देखें: 'आप की अदालत' में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर का पूरा इंटरव्यू: