Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. यदि मुक्त भारत होना है तो वह भाजपा मुक्त भारत होगा, कांग्रेस मुक्त नहीं : चिदम्बरम

यदि मुक्त भारत होना है तो वह भाजपा मुक्त भारत होगा, कांग्रेस मुक्त नहीं : चिदम्बरम

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदम्बरम ने आज अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से ‘भाजपा के कांग्रेसमुक्त दुष्प्रचार’ के झांसे में नहीं आने आह्वान किया और कहा कि यदि किसी प्रकार का ‘मुक्त भारत’ होना है तो वह ‘भाजपा मुक्त’ होगा। 

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: July 28, 2018 17:05 IST
P Chidambaram- India TV Hindi
P Chidambaram

बेंगलुरु: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदम्बरम ने आज अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से ‘भाजपा के कांग्रेसमुक्त दुष्प्रचार’ के झांसे में नहीं आने आह्वान किया और कहा कि यदि किसी प्रकार का ‘मुक्त भारत’ होना है तो वह ‘भाजपा मुक्त’ होगा। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत में जब कांग्रेस को अजेय राजनीतिक दल समझा जाता था तब से अबतक काफी चीजें बदल चुकी हैं, ऐसे में बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने की जरुरत है क्योंकि चुनाव अब उस स्तर पर लड़े जाते हैं। 

उन्होंने कहा, ‘‘एक समय था जब कांग्रेस को बस इतना करना होता था कि वह जवाहरलाल नेहरु या इंदिरा गांधी का नाम ले लेते थे और लाखों लोग मतदान केंद्र पर पहुंच जाते थे एवं पार्टी के पक्ष में वोट डालते थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अब मतदानकेंद्र वार चुनाव हो गया है, इसलिए हमें हर मतदान केंद्र पर मौजूद रहना होगा....हर बूथ पर हमारी पर्याप्त संख्या होनी चाहिए। अब जो मायने रखता है कि वह है जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं की संख्या। ’’

 
चिदम्बरम ने यहां ‘शक्ति परियोजना’ के शुभारंभ के बाद कहा, ‘‘आज ज्यादा राजनीतिक दल महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाने के लिए सामने आ गये हैं तथा अधिक क्षेत्रीय दल सामने आ गये हैं। लेकिन बस दो ऐसी राजनीतिक पार्टियां हैं जिनकी राष्ट्रीय मौजूदगी है एक कांग्रेस और दूसरा भाजपा। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा को हमें बेवकूफ नहीं बनाने दें। भाजपा के दुष्प्रचार के झांसे में नहीं आएं कि उसने कांग्रेस मुक्त भारत बना दिया है। ऐसा नहीं होने जा रहा है । यदि किसी तरह का मुक्त भारत होना है तो वह भाजपा मुक्त भारत होगा, यह कभी कांग्रेस मुक्त भारत नहीं होगा।’’ 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement