Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. मीडिया से 6 महीने तक बात नहीं करूंगा: पर्रिकर

मीडिया से 6 महीने तक बात नहीं करूंगा: पर्रिकर

पणजी: रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने शनिवार को कहा कि वह छह माह तक मीडिया से बात नहीं करेंगे। विभिन्न मुद्दों पर उनके द्वारा दिए गए बयान पर मीडिया में पर्रिकर की आलोचना हो रही

IANS
Published : June 20, 2015 19:14 IST
मीडिया से 6 महीने तक...
मीडिया से 6 महीने तक बात नहीं करूंगा: पर्रिकर

पणजी: रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने शनिवार को कहा कि वह छह माह तक मीडिया से बात नहीं करेंगे। विभिन्न मुद्दों पर उनके द्वारा दिए गए बयान पर मीडिया में पर्रिकर की आलोचना हो रही है।

पर्रिकर पिछले तीन दिनों से गोवा में हैं। उन्होंने पणजी से 15 किलोमीटर दूर मंडूर गांव में एक सरकारी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में उनसे राफेल सौदा और कश्मीर के सोपोर में हत्याओं सहित अन्य मुद्दों पर टिप्पणी करने के लिए कहा गया।

गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री पर्रिकर शायद ही कभी मीडिया के सवालों पर जवाब देने से कतराए हों, लेकिन शनिवार को उन्होंने कहा, "वह छह माह तक मीडिया से बातचीत नहीं करेंगे।"

अपने भाषण के दौरान पर्रिकर ने हालांकि उनके बयानों की मीडिया द्वारा कथित रूप से अत्यधिक समीक्षा पर टिप्पणी की।

पर्रिकर ने कहा, "मैं ज्यादा नहीं बोलूंगा। क्योंकि अगर मैं बोलता हूं तो लोग उसमें चीजें खोजना शुरू कर देते हैं।"

पर्रिकर ने हाल ही में कई ऐसे बयान दिए थे जिनकी मीडिया ने आलोचना की थी। अपने एक बयान में उन्होंने कहा था, "आतंकवाद को बेअसर करने के लिए आपको आतंकवाद का सहारा लेना होगा।"

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement