चेन्नई: त्रिपुरा में लेनिन की मूर्ती तोड़े जाने का विवाद धीरे धीरे पूरे देश में फैलता जा रहा है। त्रिपुरा के बाद तमिलनाडु में तमिल नेता पेरियार की मूर्ती के साथ छेड़छाड़ की गई है। तो वहीं कोलकाता में श्याम प्रसाद मुखर्जी के मूर्ती पर भी कालिख डालने के खबर सामने आई है। तमिलनाडु में पेरियार की मूर्ती के साथ छेड़छाड़ में शामिल बीजेपी कार्यकर्ता आर मुथुरमन पर कार्रवाई करते हुए बीजेपी ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है। तमिलनाडु प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष तमिलिसै सौदरराजन ने इस बात की जानकारी दी है। आर मुथुरमन पर एक सीपीआई कार्यकर्ता के साथ पेरियार की मूर्ती के साथ तोड़फोड़ करने का आरोप है दोनों पुलिस की हिरासत में हैं। तो वहीं जिस बीजेपी नेता एच राजा के फेसबुक पोस्ट से ये सारा विवाद जन्मा है उन्होंने इस मामले पर सफाई पेश की है।
एच राजा ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि पेरियार के विषय में पोस्ट करने वाले एडमिन को मैंने हटा दिया है। मूर्ती के साथ किसी भी तरह की तोड़ फोड़ और हिंसा की मैं निंदा करता हूं। मैं सभी फेसबुक पोस्ट के लिए खेद व्यक्त करता हूं। हालांकि ये मामला अभी इतनी आसानी से थमता नहीं दिख रहा है। मद्रास हाई कोर्ट में एच राजा की फेसबुक पोस्ट के खिलाफ पीआईएल दायर की गई है जिस पर कोर्ट सुनवाई करने को तैयार हो गया है। इस पूरे किस्से के बाद तमिलनाडु में महौल बेहद तनावभरा हो गया है। बीजेपी कार्यालय पर बीती रात पेट्रोल बम से हमला भी किया गया है। हालांकि इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ है। वहीं पुलिस ने हमला करने वाले टीडीपीके पार्टी के कार्यक्र बालू को गिरफ्तार कर लिया है।