मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में सीबीआई जांच को मंजूरी देने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) चीफ शरद पवार का बड़ा बयान सामने आया है। शरद पवार ने सीबीआई जांच पर तंज कसते हुए कहा कि कहीं इसका भी हाल नरेंद्र दाभोलकर मर्डर केस की तरह न हो जाए, जो अभी तक नहीं सुलझा है।
शरद पवार ने कहा, "मुझे यकीन है कि महाराष्ट्र सरकार सुशांत सिंह राजपूत के मामले को सीबीआई को सौंपने और जांच प्रक्रिया में पूरी तरह से सहयोग करने के उच्चतम न्यायालय के फैसले का सम्मान करेगी।"
सीबीआई जांच पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि जांच आगे नहीं बढ़ेगी, जैसा कि डॉ. नरेंद्र दाभोलकर की हत्या के मामले में भी किया गया था, जिसकी जांच 2014 में सीबीआई ने शुरू की थी और जो अभी भी अनसुलझी है।"
वहीं सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आज सीबीआई की विशेष टीम सुशांत की मौत की जांच के लिए मुंबई पहुंचकर जांच शुरू कर सकती है। सुशांत का कमरा और वहां रखी हर चीज सीबीआई के लिए अहम होगी। सवाल ये है कि क्या हाई प्रोफाइल मौत के इस केस में सीबीआई को वो फॉरेंसिक सबूत मिलेंगे, जिससे सीबीआई इस केस को नतीजे तक ले जा सके।
मुंबई पहुंचते ही सीबीआई की टीम का कई चुनौतियां इंतजार कर रहीं होंगी। सीबीआई के सामने सबसे पहली चुनौती कोरोना काल में क्वॉरंटीन से बचने की होगी। बीएमसी बोल चुकी है कि अगर सीबीआई की टीम सात दिन से कम समय के लिए मुंबई आती है, तो उसे क्वॉरंटीन नहीं किया जाएगा लेकिन अगर लंबे समय तक मुंबई में रुकने का प्लान हो तो क्वॉरंटीन के नियमों का पालन करना पड़ेगा।