Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. आम आदमी पार्टी से एक और विदाई, एचएस फुल्का ने दिया इस्तीफा

आम आदमी पार्टी से एक और विदाई, एचएस फुल्का ने दिया इस्तीफा

आम आदमी पार्टी के अहम सद्स्य और जानेमाने वकील एचएस फुल्का ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: January 03, 2019 20:53 IST
H.S Phoolka- India TV Hindi
H.S Phoolka

नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम केजरीवाल के साथियों की विदाई का सिलसिला जारी है और इस कड़ी में आज एक और नया नाम जुड़ गया है। आम आदमी पार्टी के अहम सद्स्य और जानेमाने वकील एचएस फुल्का ने इस्तीफा दे दिया है। फुल्का ने ट्वीट कर अपने इस्तीफे की जानकारी दी है। फुल्का ने अपने ट्वीट में लिखा है कि उन्होंने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और इस्तीफे की चिट्ठी आज केजरीवाल को सौंप दी है। 

हालांकि केजरीवाल ने उनसे इस्तीफ नहीं देने को कहा लेकिन उन्होंने तय कर लिया है कि वे पार्टी में नहीं रहेंगे। फुल्का ने बताया है कि वे कल शाम 4 बजे दिल्ली के रायसीना रोड स्थित प्रेस क्लब में मीडिया से बात करेंगे और आम आदमी पार्टी छोड़ने की वजह बताएंगे साथ ही आगे की योजना का खुलास भी करेंगे।  

आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी से जुड़ने के बाद कई लोग इसे छोड़ चुके हैं। फुल्का से पहले पत्रकार आशुतोष, आशीष खेतान जो कि आम आदमी पार्टी में बड़े पदों पर थे, पार्टी छोड़कर जा चुके हैं। 

आप ने कांग्रेस के साथ गठबंधन की संभावनाओं को खारिज नहीं किया। आप ने कहा कि उनकी राजनीतिक मामलों की समिति दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के कायकर्ताओं तथा अपने नेताओं की राय पर विचार करने के बाद कोई फैसला लेगी। पूर्व कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को दिल्ली उच्च न्यायालय ने सिख रोधी दंगा मामले में हाल ही में दोषी ठहराया। फूलका ने इस मामले में पीड़ितों की ओर से पैरवी की। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement