नई दिल्ली: एक महिला के साथ रिश्तों को लेकर लग रहे आरोपों पर आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास आज दिल्ली महिला आयोग के सामने पेश होंने पर असमंजस में है। कुमार विश्वास ने नोटिस मिलने से इनकार किया है। इंडिया टीवी के शो आज की बात में सफाई देते हुए कुमार विश्वास ने इस पूरे मामले को विरोधियों की साजिश बताया है।
आम आदमी पार्टी, नेता, कुमार विश्वास, नेता ने कहा कि, "छवि बिगाड़ने के लिये उनके विरोधी इस पूरे अभियान को चला रहे हैं।" कुमार ने अपने खिलाफ लगे किसी भी आरोप को साबित करने की चुनौती भी दी है।
आरोप लगाने वाली महिला का कहना है कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर कुमार विश्वास के साथ उसका नाम जोड़कर उसे बदनाम कर रहे हैं लेकिन कुमार विश्वास सफाई देने की बजाय चुप्पी साधे हुए हैं।
इस मामले में हर तरफ से कुमार विश्वास व आम आदमी पार्टी पर तंज कसे जा रहे हैं। कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कुमार विश्वास को सलाह दी है कि महिला आयोग के सामने पक्ष रखना बेहतर होगा।
आप नेता सोमनाथ भारती ने ट्वीटर पर लिखा है कि, नोटिस मिलने के बाद ही आगे की रणनीति तय की जाएगी।
बीजेपी नेता अश्विनी उपाध्याय का कहना है कि, "बातचीत के जरिए मामले को सुलझाए विश्वास और महिला का परिवार।"