Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. TRS का यह विधायक अब नहीं हैं भारतीय नागरिक, गृह मंत्रालय ने रद्द की नागरिकता

TRS का यह विधायक अब नहीं हैं भारतीय नागरिक, गृह मंत्रालय ने रद्द की नागरिकता

तेलंगाना की सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) पार्टी के एक विधायक की नागरिकता को गृह मंत्रालय ने रद्द कर दिया है।

Reported by: T Raghavan
Updated on: November 20, 2019 20:09 IST
तेंलगाना के विधायक की...- India TV Hindi
तेंलगाना के विधायक की नागरिकता रद्द

हैदराबाद: तेलंगाना की सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) पार्टी के एक विधायक की नागरिकता को गृह मंत्रालय ने रद्द कर दिया है। तेलंगाना के वेमुलवाडा क्षेत्र के विधायक सी रमेश की भारतीय नागरिकता को रद्द किया गया है।

टीआरएस में शामिल होने से पहले रमेश जर्मनी में नौकरी करते थे और उन्होंने वहां की नागरिकता भी ले ली थी। उनके खिलाफ चुनाव लड़कर हार जाने वाले कांग्रेस के उम्मीदवार ए श्रीनिवास ने उनकी दोहरी नागरिकता पर सवाल उठाते हुए गृह मंत्रालय को लिखा था।

home ministry

home ministry

इससे पहले 13 दिसम्बर 2017 को गृह मंत्रालय ने उनकी नागरिकता को रद्द कर दिया था लेकिन केंद्र के इस फैसले पर रोक लगाते हुए हाई कोर्ट ने गृह मंत्रालय से मामले की दोबारा से जांच के आदेश दिए। अब ये खबर आ रही है कि जांच पूरी होने के बाद गृह मंत्रालय ने विधायक की नागरिकता को रद्द कर दिया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement