नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 9 नवंबर को होगी। गुरुवार को होनेवाली इस वोटिंग के लिए मतदाता सूची हिमाचल प्रदेश चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। आयोग की वेबसाइट www.himachal.nic.in से मतदाता अपनी वोटर स्लिप भी हासिल कर सकते हैं। वोट डालने के लिए बूथ पर जाने से पहले आप आयोग की वेबसाइट से यह जानकारी हासिल कर सकते हैं कि आपका नाम मतदाता सूची में है या नहीं। आप एसएमएस के जरिए वोटर आईडी कार्ड नंबर और अपने नाम डालकर वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं। आप अपना नाम ढूंढने के लिए वेबसाइट से अपने इलाके की पूरी मतदाता सूची भी स्कैन कर सकते हैं।
ऑनलाइन कैसे चेक करें मतदाता सूची में अपना नाम
- सबसे पहले हिमाचल प्रदेश चुनाव आयोग की वेबसाइट www.himachal.nic.in पर जाएं
- वेबसाइट में निर्धारित कॉलम में आप अपने इलाके का नाम भरें
- जिले के लिए निर्धारित जगह पर जिले का नाम भरें
- विधानसभा क्षेत्र के निर्धारित कॉलम में संबंधित विधानसभा क्षेत्र का नाम भरें
- एसएमएस के जरिए वोटर लिस्ट में नाम जानने के लिए टाइप करें HP<Space>EPIC<Space>EPIC NO इसे 51969 पर भेज दें।