Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. हिमाचल प्रदेश चुनाव 2017: 74% वोटिंग, वीरभद्र ने शिमला में तो धूमल ने हमीरपुर में डाला वोट

हिमाचल प्रदेश चुनाव 2017: 74% वोटिंग, वीरभद्र ने शिमला में तो धूमल ने हमीरपुर में डाला वोट

हिमाचल के वर्तमान मुख्‍यमंत्री और कांग्रेस नेता वीरभद्र सिंह ने भी मतदान करने के बाद मीडिया से बात करते हुए जीत का भरोसा जताया है। आज मतदान का दिन है, दोनों ही प्रमुख दलों कांग्रेस और भाजपा के नेता जीत का दावा कर रहे हैं और किसका दावा कितना सही निकलत

Written by: India TV News Desk
Updated on: November 09, 2017 19:17 IST
Himachal-Pradesh-Election-2017- India TV Hindi
Image Source : PTI Himachal-Pradesh-Election-2017

शिमला/नई दिल्‍ली: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 के लिए मतदान संपन्न हो गया है। शाम पांच बजे तक 74 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है। इसके नतीजे 18 दिसंबर को आएंगे। गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 में आज 68 सीटों के लिए मतदान हुआ, जहां मुख्‍य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच माना जा रहा है हालांकि बसपा ने भी अपने उम्‍मीदवार मैदान में उतारे हैं। भाजपा नेता और मुख्‍यमंत्री मद के दावेदार प्रेम कुमार धूमल ने हमीरपुर में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद कहा है कि ‘हमारा लक्ष्‍य हिमाचल विधानसभा चुनाव में इस बार 50 सीटें पाने का था लेकिन लोगों के उत्‍साह को देख कर लगता है अब हम 60 सीटें भी जीत सकते हैं।‘

वहीं दूसरी तरफ हिमाचल के वर्तमान मुख्‍यमंत्री और कांग्रेस नेता वीरभद्र सिंह ने भी मतदान करने के बाद मीडिया से बात करते हुए जीत का भरोसा जताया है। आज मतदान का दिन है, दोनों ही प्रमुख दलों कांग्रेस और भाजपा के नेता जीत का दावा कर रहे हैं और किसका दावा कितना सही निकलता है ये तो 18 दिसंबर को मतगणना के दिन ही पता चल पाएगा कि अगले 5 साल कौन सा राजनीतिक दल सत्‍ता में आने जा रहा हैं। गौरतलब है कि 68 विधानसभा सीटों के लिए इस बार 337 उम्‍मीदवार अपनी किस्‍मत आजमा रहे हैं। हिमाचल प्रदेश में कुल 50 लाख 25 हजार 941 योग्‍य मतदाता है जिनके लिए राज्‍य में 7525 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

पहली बार VVPAT मशीन का हो रहा है इस्‍तेमाल, कुछ पलों के लिए मतदाता देख सकेगा अपना वोट

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 की सबसे खास बात यह है कि सभी 68 विधानसभा सीटों पर VVPT का प्रयोग हो रहा है। गौरतलब है कि VVPT मशीन के माध्‍यम से मतदाता वोट के बाद 7 सेकेंड तक अपने डाले गए वोट को देख सकता है कि उसका वोट उसी उम्‍मीदवार को गया है जिसको उसने वोट किया है।

सौ बंसत देख चुके चुनाव आयोग के ब्रांड ऐंबसडर श्‍याम शरण नेगी ने मताधिकार का प्रयोग किया  हिमाचल विधानसभा चुनाव 2017 के लिए चुनाव आयोग के ब्रांड ऐंबसडर श्‍याम शरण नेगी ने अपने मताधिकार का प्रयोग हिमाचल प्रदेश के जनजातिय इलाके किन्‍नौर जिले की चिनी पोलिंग बूथ नंबर 51 पर सुबह 11 बजे अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। सौ बंसत देख चुके श्‍याम शरण नेगी को विशेष सम्‍मान के साथ पोलिंग बूथ पर लाया गया और उनके लिए रेड कलर का कारपेट भी बिछाया गया था। किन्‍नौर जिले की चिनी पोलिंग बूथ पर अपने पोते जियालाल नेगी के साथ अपने मताधिकार का इस्‍तेमाल करने पहुंचे श्‍याम नारायण नेगी का स्‍वागत किन्‍नौरी टोपी और मफलर पहनाकर स्‍वागत किया गया। गौरतलब है कि पेशे से अध्‍यापक श्‍याम शरण नेगी देश के लिए गौरव है।

वीरभ्रद्र सिंह ने शिमला तो भाजपा के सीएम उम्‍मीदवार प्रेम कुमार धूमल ने हमीरपुर में किया मतदान

हिमाचल प्रदेश के वर्तमान मुख्‍यमंत्री और वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता वीरभद्र सिंह ने अपने बेटे विक्रमादित्‍य के साथ अपनी विधानसभा सीट शिमला में अपने मताधिकार का प्रयोग किया है,वहीं भाजपा नेता और हिमाचल चुनाव में सीएम पद के उम्‍मीदवार प्रेम कुमार धूमल ने हमीरपुर विधानसभा में अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। मोदी सरकार में केद्रीय मंत्री जेपी नड़डा ने बिलासपुर में तो सांसद अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

हिमाचल प्रदेश चुनाव 2017:  68 सीटों के लिए हो रहा है मतदान, कांग्रेस और भाजपा ने सभी 68 सीटों पर तो बसपा 42 सीटों पर आजमा रही है दम

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 में 68 सीटों के लिए आज हो रहे मतदान में कांग्रेस और भाजपा के बीच मुख्‍य मुकाबला है लेकिन 42 सीटों पर बसपा ने भी अपने उम्‍मीदवार खड़ा करके मुकाबले को रोचक बनाने का प्रयास किया है। कांग्रेस और भाजपा ने सभी 68 सीटों पर अपने उम्‍मीदवार खड़े किए हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement